--DM ने एक साथ किया आठ ब्लॉक के सीएचसी/पीएचसी का इंस्पेक्शन

-अब्सेंट रहे डॉक्टर के बावजूद रजिस्टर में मिला सिग्नेचर, वेतन काटने के साथ ही जांच का आदेश

VARANASI

जिले के विभिन्न ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में डॉक्टर्स के अब्सेंट रहने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए डीएम राजमणि यादव ने सोमवार को जिले के सभी आठ ब्लॉकों के विभिन्न सीएचसी/पीएचसी का इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण में गायब मिले क्म् डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब्सेंट दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। वहीं एक डॉक्टर के खिलाफ जांच का भी आदेश दिया।

अचानक पहुंचने से मचा हड़कंप

निरीक्षण के दौरान पिण्डरा में डॉ। संतोष कुमार, डॉ। आरएस यादव, बड़ागांव में एलई लिप्रोसी रामबहल यादव, एचईओ सुजीत कुमार, हरहुआ में कनिष्क सहायक अनिल कुमार, चिरईगांव में मेडिकल ऑफिसर डॉ। एसएन सिंह, परिवार कल्याण काउंसलर रुचि चौरसिया, एसआईवी काउंसलर रश्मि प्रकाश, काशी विद्यापीठ में डॉ। एमएम त्रिपाठी, डॉ। हर्षिता चंद्रा, डॉ। रंजना राय, आया सरिता तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट राजेश कुमार वर्मा, कालेंद्र और कालीचरन अब्सेंट मिले। इन सभी का डीएम ने वेतन काटने का आदेश दिया है। वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। आरआर राय के निरीक्षण के दौरान चिरईगांव में डॉ। एसएन सिंह अब्सेंट मिले जबकि अटेंडेंस रजिस्टर में उनके सिग्नेचर मिले। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब्सेंट मिले डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन काटने के साथ उनसे जवाब-तलब भी किया गया है।