-पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदानकर्मियों को मिला कम भत्ता

-पीठासीन अधिकारी समेत मतदानकर्मियों ने की सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंप्लेन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

काम पूरा और मेहनताना आधा। यह कहां का न्याय है? कुछ ऐसा ही कहना था पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान पूरा कराने में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों का। जिन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी की। मगर उन्हें सही जवाब नहीं मिला। मतदान करा रहे कर्मचारियों ने बताया कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की अपेक्षा चौथे चरण में चुनाव भत्ता काफी कम मिला है।

आधा कर दिया मेहनताना

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में मतदान के लिए 908 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जहां मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की अगुवाई में पोलिंग पार्टियां लगी थी। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बताया कि सभी चरण की तरह लास्ट फेज में भी ट्रेनिंग के साथ मतदान कराना है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में पीठासीन अधिकारी को 1550 रुपए चुनाव भत्ता दिया गया था। जबकि चौथे चरण में इसे घटा कर 850 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह मतदान कर्मी फ‌र्स्ट को पहले, दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव भत्ता 1150 रुपए दिया गया था, जबकि चौथे चरण में इसे 650 रुपए कर दिया गया। इसी तरह मतदान कर्मी सेकेंड का चुनाव भत्ता 900 रुपए से कम कर 650 रुपए कर दिया है। मतदान ड्यूटी में लगे अधिकतर कर्मचारियों ने इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट से की है।