-पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में पूर्वाचल में हुआ 57 परसेंट मतदान

-जौनपुर व बलिया में फर्जी मतदान को लेकर भिड़े दो पक्ष

VARANASI

पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सर्द हवा और बारिश के बावजूद गुरुवार को पूर्वाचल के क्0 जिलों वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली व भदोही में करीब भ्7 परसेंट मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जौनपुर और बलिया को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

जौनपुर के आदमपुर स्थित मदरसा कुरानिया बूथ पर दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। इसी तरह बलिया के मुरली छपरा विकास खंड के टोला फत्तेराय में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग की भी खबर है। घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पक्ष ने मल्लाह बिरादरी की छह झोपडि़यां फूंक दीं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। जिले के ही नौरंगा गांव में बूथ बदलने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।

पूर्वाचल में दिखा लोकतंत्र का उत्साह

वाराणसी - भ्8.8भ्

आजमगढ़ - भ्फ्.म्भ्

बलिया - भ्ब्.ख्भ्

चंदौली - भ्8

गाजीपुर - भ्फ्.भ्0

भदोही - भ्भ्.म्8

जौनपुर - भ्8.ख्फ्

मऊ - भ्7.ख्क्

मीरजापुर - म्0.भ्0

सोनभद्र - भ्8