अभी नाइट-डे किसी भी तरह के लॉकडाउन के नहीं हैं आदेश

23 मार्च से लॉकडाउन होने वाला है क्या? बनारस में भी नाइट लॉकडाउन के आदेश आए हैं क्या? 31 मार्च से ट्रेनें बंद होने वाली हैं क्या? सुबह से ऐसे कई सवाल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास आए। जब इन सवालों का जवाब प्रशासन से पूछा गया तो स्थिति साफ हुई। ये सब अफवाहें हैं। लॉकडाउन को लेकर अभी ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। कभी ऐसा कोई आदेश होगा भी तो वह प्रदेश स्तर पर होगा। किसी शहर या जिले स्तर पर नहीं। रही बात ट्रेनों के बंद होने की तो उस रेलवे का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक साल पुराना है।

सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तर पर यह आदेश है कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही दुकानें खोली जाएं। इस आदेश का लोगों को स्वत: पालन करना चाहिए। इसके अलावा आम जनता को भी अपने काम दिन में कर लेना चाहिए। रात में निकलने से बचना चाहिए।

बढ़ाई जाएगी कोरोना टेस्टिंग

बुधवार को स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई मीटिंग में कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। जिनका असर बनारस पर भी नजर आएगा।

- जिले में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी।

- कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और उनके टेस्ट भी किए जाएंगे।

- दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

- एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई जाएंगी।

-कोरोना वैक्सीनेशन को भी बढ़ाया जाएगा।

अभी लॉकडाउन करने जैसा कोई निर्णय नहीं आया है। यह प्रदेश स्तर से ही तय होता है। मेरी लोगों से अपील है कि मास्क जरूर लगाएं। दो गज की दूरी का ख्याल रखें। अफवाहों से बचें। बाजारों में जरूरी काम होने पर ही जाएं।

कौशलराज शर्मा, डीएम, बनारस