वाराणसी (ब्यूरो)शहर में जहां-जहां बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, वहां-वहां नगर निगम की ओर कूड़ा जमा करने का स्थान बना दिया गया हैइससे एक तरफ तो वहां गंदगी फैली रहती है और दूसरी ओर कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का गुजरना मुश्किल होता हैयही नहीं कोई फाल्ट आने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी कार्य से कतराते हैंसबसे अधिक खतरा तो शहर में कूड़ा बीनने वाले लोगों और कूड़े में मुंह मारने वाले जानवरों पर रहता है जो कभी भी करंट की चपेट में आ सकते हैंबिजली विभाग के अफसरों के अनुसार ट्रांसफार्मरों के पास से कूड़ेदान हटाने के लिए कई आपत्ति दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने शनिवार को ऐसे ही कूड़ा अड्डों की रियलिटी चेक कियाक्या रही स्थिति ये आप भी जानें.

छवि महल सिनेमा हाल

छवि महल सिनेमा हाल के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर दो खंभों पर रखा हुआ हैट्रांसफार्मर के ठीक नीचे नगर निगम का कूड़ेदान रखा हैइसमें हर वक्त करंट उतरने का खतरा बना रहता हैजबकि दिनभर जानवर इसमें मुंह मारते नजर आते हैं.

सरैया चौराहा

शहर के सरैया चौराहा के पास बिजली विभाग ने 630 केवी और 250 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाया हैदोनों जमीन पर बने चबूतरे पर रखे हैंचबूतरे के पास नगर निगम की कूड़ा गाड़ी हर रोज कूड़े का ढेर लगाती है और बाद में उसे उठाया जाता हैयहां तो एक बार निगम की गाड़ी ही फंस गई थी, जिससे शार्ट सर्किट हुआ और दो दिन तक सप्लाई ठप रही थीफिर भी कूड़ा यहीं जमा हो रहा है.

माता प्रसाद मंदिर

शहर में माता प्रसाद मंदिर के पास बिजली विभाग ने 840 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगा रखे हैंयहां आलम ये है कि नगर निगम के कूड़े के ढेर ने ट्रांसफार्मर के एरिया को कवर कर लिया हैअब तो यहां ट्रांसफार्मर के चबूतरे तक नगर निगम कूड़ा फेंक रहा है

हाजी कटरा

शहर के हाजी कटरा में नगर निगम ने 560 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया हैइसे चारो तरफ से कवर करने वाली जाली टूट गई है और हर तरफ कूड़ा फैला रहता हैइलाके के लोगों ने कई बार नगर निगम में आपत्ति दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नागरिक और मवेशी पर खतरा

कूड़े के ढेर की वजह से नागरिक और मवेशी दोनों खतरे में हैंनागरिकों को शार्ट शर्किट से खतरा रहता है, जिससे अक्सर कूड़े के ढेर में आग लगती हैइसके साथ ही कूड़ा बीनने वाले और कूड़ा में भोजन तलाश करने वाले जानवरों पर करंट की चपेट में आने का खतरा भी रहता है.

बिजली विभाग ने की आपत्ति

बिजली विभाग के अफसर इसे लेकर कई बार हाई लेवल मीटिंग में आपत्ति दर्ज करा चुके हैंलेकिन नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जातीबिजली विभाग के अफसर ने तो यहां तक कहा कि सख्ती करने पर नगर निगम की ओर से यहां तक कह दिया जाता है कि हमारी जमीन से ट्रांसफार्मर हटा लें.

नगर निगम को ट्रांसफार्मर एरिया से दूर कूड़ेदान लगा ले तो दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगीकूड़े में जानवर जुटते हैं और उन्हें करंट लगने का खतरा रहता हैबिजली कर्मियों को कूड़े के कारण काम करने में भी दिक्कत होती है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल सेकेंड

ऐसी लोकेशन की सूची बनवाकर नगर स्वास्थय अधिकारी के साथ बातचीत की जाएगीकूड़ेदानों को अन्यत्र जगहों पर शिफ्ट कराया जाएगा.

सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त