-काशी विद्यापीठ के पीजी सेमेस्टर के लिए आज से शुरू हो रहे एग्जाम के लिए बनाए गए 36 सेंटर्स

-57,785 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, नकल रोकने के लिए बना फ्लाइंग स्क्वॉड

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी सेकेंड, फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर का एग्जाम ख्7 मई से दो शिफ्ट्स में होगा। सेमेस्टर में भ्7,78भ् परीक्षार्थियों के लिए छह डिस्ट्रिक्ट्स में फ्म् सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं बनारस में सबसे अधिक क्क् एग्जाम सेंटर्स हैं। एग्जाम कंट्रोलर/रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, एमजेएमसी, एफएफए, एमम्यूज, बीलिब, एमसीए व पीजीडीसीए (सेशन-ख्0क्भ्-क्म्), एमपीएड (सेशन-ख्0क्ब्-क्भ्) के सेकेंड, फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर का एग्जाम ख्7 मई से सात जून तक चलेगा।

दो शिफ्ट्स में एग्जाम

वहीं एलएलबी, बीबीए व बीसीए सेकेंड, फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर का एग्जाम भी ख्7 मई से आठ जून तक दो शिफ्ट्स में होगा। फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह 8.फ्0 से क्क्.फ्0 बजे तक व सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगा। रजिस्ट्रार ने एग्जाम की तैयारी पूरी करने का दावा किया है। नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। कहा कि एडमिट कार्ड पहले ही ऑनलाइन किए जा चुके हैं।

डिस्ट्रिक्ट में क्ख् सेंटर्स

बनारस में काशी विद्यापीठ मेन कैंपस के अलावा कालिकाधाम पीजी कॉलेज सेवापुरी, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, सुधाकर महिला पीजी कॉलेज, बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव, जगतपुर पीजी कॉलेज, महाराज बलवन्त सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर, सुधा देवी महाविद्यालय पचरांव, जीवनदीप महाविद्यालय बड़ा लालपुर, लोकबंधु राजनारायण लॉ कॉलेज गंगापुर, बासमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय भरेहरा-कछवा व घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गोसाईपुर को एग्जाम सेंटर बनाया गया है।

डिस्ट्रिक्ट वाइज सेंटर्स

डिस्ट्रिक्ट सेंटर परीक्षार्थी

वाराणसी क्ख् ख्क्,म्म्क्

चंदौली 0ब् भ्,0ख्0

भदोही 0ख् फ्,8क्0

मीरजापुर 0म् 8,भ्7म्

सोनभद्र 0भ् ब्,क्फ्म्

बलिया 07 9,भ्8ख्