वाराणसी (ब्यूरो)जब बात हेल राइडर्स यानी स्पीडी बाइकर्स की होती है तो हॉलीवुड फिल्में एकदम दिमाग में कौंध जाती हैअब इन फिल्मों के सीन को बनारसी बाइकर्स पुलिस और ट्रैफिक पुलिस से बेखौफ होकर दुहराने लगे हैंरात ढलने के साथ हेल राइडरों की स्पीड और बाइक की चिमनी से निकलती कानफाडू आवाज ने शहरवासियों की नींद हराम कर रखी हैये बाइकर्स बकायदा क्लब बनाकर बनारस की सड़कों पर बेरोक-टोक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैैंपीछा करने पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैंहालांकि, एकाध बार चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रेंज में आने पर चालान भी कटता है, जो कार्रवाई के नाम पर नाकाफी हैइसके तेज रफ्तार में बाइक दौडऩे से कई बार तो हादसे भी हो चुके हैंसाथ ही आपराधिक संलिप्तता को भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

दर्जनों हेल राइडर्स क्लब

शहर में रात का अंधेरा गहराने के साथ बीएचयू, पीलीकोठी, चौकाघाट, नई सड़क, औरंगाबाद, मंडुआडीह, नरिया, सारनाथ, पांडेयपुर, कमच्छा, सुंदरपुर, सामनेघाट और मुगलसराय समेत शहर के दो दर्जन से अधिक इलाकों में रोड और आउटर मोहल्लों की सड़कों पर शोर मचाने वाले स्पीड बाइकर्स निकलते हैंरसूखदार परिवार के बिगड़ैल यूथ, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और टीनएजर्स में बाइक रेस की अघोषित स्पर्धा होती हैयही नहीं बुलेट व अन्य बाइक के वास्तविक साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर कानफोड़ू आवाज वाला बना दिया गया हैकुछ बुलेट में पटाखा फोडऩे जैसी आवाज निकलती है, जिससे परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी, बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैंयही नहीं कई लोग अपने वाहन की स्पीड धीरे कर देते हैं तो कई लोग डरकर गिर जाते हैंबाइकर्स की अंधाधुध बाइक दौड़ से साइकिल सवारों को अधिकतर चोटें आती हैैं.

केस-1

पीलीकोठी के गोलगड्डा के पास राजघाट जाने वाली सड़क पर मंगलवार की रात में करीब 11.50 बजे चार-पांच बाइकर हवा खाने निकलेइनकी स्पीड इतनी थी कि पास से कारखाने से लौट रहे साइकिल सवार मोहन घबरा कर सड़क पर ही गिर पड़ावो तो गनीमत रही कि पीछे कोई तेज रफ्तार कार नहीं आ रही थीवरना किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था.

केस-2

मिर्जामुराद में गत अक्टूबर में रखौना गांव स्थित रिंगरोड के ओवरब्रिज से तेज रफ्तार से बाइक चालक के गुजरने से घबरा कर फिसले चित्रसेनपुर (कछवांरोड) निवासी शिवम पटेल (21 वर्ष) की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई थीइसके अलावा शहर में बाइकर्स गैैंग की डेडली ड्राइव से हादसे आम हैैं.

रात दस बजे के बाद ड्यटी ओवर

वाराणसी कमिश्नरेट में रात दस बजे के बाद यातायात पुलिस के जवानों की ड्यटी खत्म हो जाती हैइसके बाद बाइकर्स गैैंग सड़कों पर उत्पात मचाने उतर आते हंैरात दस बजे के बाद चौराहे या सड़कें चौकी व थाने की पुलिस की निगरानी में आ जाते हैैंजानकारी होने के बावूजद भी सख्त कार्रवाई नहीं हो रहीइसके कारण स्पीड बाइकर्स के हौसले बुलंद हैैंसाथ ही बाइकर्स गैैंग ने पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

शहर में पहले से बाइकर्स गैैंग की संख्या कम हो गई हैट्रैफिक पुलिस ड्यूटी के दौरान हेल राइडर्स पर कार्रवाई करती हैरात दस बजे के बाद ट्रैफिक बूथ इलाके की चौकी और थाने की पुलिस की निगरानी में रहता हैबहरहाल, रूल्स ब्रेक करने वाले बाइकर्स क्लबों को चिह्नित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी, ट्रैफिक विभाग