वाराणसी (ब्यूरो)पेटेंट दवा कंपनियों के नाम से नकली दवा का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैइसके पास से करीब 35 लाख रुपये की नकली दवा, पांच मोबाइल, लैपटाप, पूर्व में करोड़ों रुपये के बेची गयी नकली दवा का बिल-बाउचर बरामद किया गया हैसोनारपुरा व टडिया से मंगलवार शाम इन सौदागरों को पकडऩे में एसटीएफ टीम को सफलता मिली.

गठित की गई थी टीम

एसटीएफ प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि नकली दवा सप्लाई करने वाले गैंग को पकडऩे के लिए निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जो उड़ीसा पुलिस के एसआई देबानन्द मलिक व असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर, डासुदर्शन विश्वाल, वाराणसी के ड्रग्स इंस्पेक्टर एके बंसल के साथ नकली दवा के कारोबार की पड़ताल शुरू कीइस दौरान मंगलवार को पता चला कि उड़ीसा में नकली दवा के मामले में वांछित अभियुक्त शुभम जायसवाल व अभिषेक कुमार सिंह सोनारपुरा स्थित केदारघाट के पास मौजूद हैंएसटीएफ की टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया

पूछताछ में मिली जानकारी

पूछताछ में शुभम व अभिषेक ने गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी दीइस पर छापेमारी कर थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत टडिया चकबीही स्थित गोदाम से आरोपी चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल व गौरव शर्मा को दबोच लियामौके से 35 पेटी नकली दवा भी जब्त किया गया

हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड से मंगाते थे नकली दवा

पूछताछ में पता चला कि दवा सप्लाई का लाइसेंस बनाकर अभिषेक सिंह व शुभम जायसवाल विभिन्न कम्पनियों की दवा सप्लाई करते थेइसी दौरान इन दोनों का संपर्क चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल व गौरव शर्मा से हुआइन तीनों की पहचान वाराणसी में नकली दवा का व्यापार करने वालों से थीइसमें गैंग सरगना अशोक कुमार को एसटीएफ ने दो मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया थागैंग के सदस्य हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड से नकली दवा मंगाकर विभिन्न स्थानों पर भेजते थे

गिरफ्तार पांच अभियुक्त

1. चन्द्रशेखर सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी दारानगर थाना जैतपुरा, वाराणसी.

2. रितेश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी टडिया चकबीही थाना सारनाथ, वाराणसी

3. शुभम जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल निवासी केदारघाट थाना भेलूपुर.

4. अभिषेक कुमार सिंह पुत्र जयनरायन सिंह निवासी बड़ी पियरी थाना चेतगंज वाराणसी

5. गौरव शर्मा पुत्र प्रभाकर शर्मा निवासी पाटन दरवाजा थाना आदमपुर