वाराणसी (ब्यूरो)पांच माह में एयर टरबाईन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 10 बार बढ़कर रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया हैइसका सीधा असर हवाई सफर पर पड़ेगा और जल्द ही विमानन कंपनियां बढ़े किराए की सूची जारी करेंगीवर्ष 2022 के शुरुआत से हर पखवाड़े में एटीएफ की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई हैइसका प्रमुख कारण रूस-यूक्रेन युद्ध माना जा रहा हैवैश्विक ऊर्जा की कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन की कीमत अब तक च्च्चतम स्तर पर हैविमान से सफर करने वाले यात्रियों को इससे झटका लगना तय है

पैसेंजर्स की संख्या घटी

समर शेड्यूल में वाराणसी से करीब छह नई विमान सेवा शुरू हुई है लेकीन किराया अधिक होने के कारण यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी हैजबकि, इस समय लग्न का समय चल रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वालों का अपने घर आना-जाना लगा है

61.7 फीसदी बढ़ी कीमत

इस साल जनवरी 2022 से अब तक एटीएफ की कीमत 61.7 फीसदी बढ़ी हैयह 76062 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) से बढ़कर 1.23 लाख प्रति किलोलीटर (123 रुपये प्रति लीटर) हो गई हैएक एयरलाइन की रङ्क्षनग कास्ट का करीब 40 फीसद हिस्सा एयर टरबाईन फ्यूल का होता हैइसलिए एटीएफ का दाम बढऩे से किराया भी बढ़ सकता है.

प्रमुख एयरपोर्ट पर तेल का रेट

राज्य सरकार के टैक्स के लिहाज से अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत भी अलग हैदिल्ली में 123 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं मुंबई में 121, कोलकाता में 127 और चेन्नई में 127 रुपये प्रति लीटर है.