वाराणसी (ब्यूरो)दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार की रात विभिन्न शहरों से आ रही फ्लाइट्स को वाराणसी डायवर्ट किया गयाइस दौरान पैसेंजर्स फ्लाइट में ही बैठे रहेमौसम सामान्य होने पर रात डेढ़ बजे के बाद एक-एक कर फ्लाइट्स ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

आने का शुरू हुआ सिलसिला

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का फ्लाइट्स एआई 474 रात 11.37 बजे डायवर्ट होकर वाराणसी पहुंचाफ्लाइट्स में 159 यात्री सवार थेरायपुर से दिल्ली जा रहा इंडिगो का फ्लाइट्स 62521 रात 11.55 बजे पहुंचाइस फ्लाइट्स में 145 यात्री सवार थेकोलकाता से दिल्ली जा रहा स्पाइस जेट का फ्लाइट्स एसजी 7658 रात 12.20 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचाइसमें मात्र दो पायलट थे क्योंकि यह कार्गो फ्लाइट्स था

सभी में पैसेंजर्स की संख्या

पटना से दिल्ली जा रहा इंडिगो का फ्लाइट्स 66927 रात करीब 12 बजे पहुंचाइस फ्लाइट्स में 135 यात्री सवार थेजबलपुर से दिल्ली जा रहा स्पाइस जेट का फ्लाइट्स एसजी 2936 रात 12.14 बजे पहुंचाइस फ्लाइट्स में 64 यात्री सवार थेकोलकाता से दिल्ली जा रहा एयर विस्तारा का फ्लाइट्स यूके 708 रात 11.45 बजे पहुंचाफ्लाइट्स में 153 यात्री सवार थे

डेढ़ बजे से रवानगी हुई शुरू

सभी फ्लाइट्स करीब डेढ़ से दो घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़े रहेंइस दौरान यात्री फ्लाइट्स में ही बैठे रहेसभी एक-एक दिल्ली के उड़ान भरेइस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि रात में दिल्ली का मौसम अचानक खराब होने पर पहले दिल्ली के नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गयाफ्लाइट्स को एटीसी द्वारा लैंङ्क्षडग की अनुमति दी गईसभी फ्लाइट्सों में कुल 658 यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के अंदर ही बैठे रहे.