वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ से गोरखनाथ धाम के बीच स्पाइस जेट ने उड़ान योजना के तहत रविवार को नई विमान सेवा की शुरुआत की हैस्पाइस जेट की विमान एसजी 2949 वाराणसी से अपने निर्धारित समय 8.40 बजे चोक आफ होकर 8.52 बजे 20 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए उड़ान भराविमान के टेक आफ के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया

पुष्प देकर किया स्वागत

स्पाइस जेट एयरलाइंस कर्मियों ने यात्रियों को विमान में सवार होने के पूर्व बोर्डिंग पास के साथ पुष्प देकर सम्मानित कियानई विमान सेवा शुरू होने से यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी साफ दिखाई दे रही थीविमान यात्री राजेश ने कहा कि मुझे अक्सर गोरखपुर जाना होता हैसड़क मार्ग से जाने में पांच घंटे लग जाते हैंयदि बीच रास्ते में जाम लग गया तो कितना समय लगेगा, कहा नहीं जा सकता है

50 मिनट में पहुंचेंगे

अब बमुश्किल 50 मिनट में ही गोरखपुर पहुंच जाएंगेवाराणसी से उड़ान भरने के बाद यह विमान 9.55 बजे गोरखपुर पहुंचीगोरखपुर से यही विमान एसजी 2952 बनकर अपने निर्धारीत समय 9.55 बजे 45 मिनट की देरी से 10.40 बजे गोरखपुर से 16 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरी और 11.25 बजे वाराणसी पहुंचीफिर यही विमान एसजी 2951 बनकर दिल्ली के लिए रवाना हुईस्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि वाराणसी से गोरखपुर दोनों प्रदेश के प्रमुख शहर हैइस विमान के शुरू होने से यात्रियों की सहुलियत होगीइस विमान के संचालन होने से भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान योजना) उड़े देश का हर नागरिक को बल मिलेगा.