वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में 43 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर से झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेव के कहर से पब्लिक परेशान हैहीट वेव के कहर के चलते देश-विदेश से सारनाथ, लंका, गोदौलिया, गंगा टूरिज्म, घाट, कमच्छा, सिर-गोवर्धन, लहरतारा और गुुरुद्वारा समेत कई स्थानों की सैर पर आने वाले वालों सैलानियों की तादात में 50 फीसदी की कमी आई हैरिकार्डतोड़ गर्मी गर्मी वाले अप्रैल से पहले मार्च में 20 लाख से अधिक सैलानी आ चुक थेलेकिन, बनारस में गर्मी दिन--दिन खुद अपना रिकार्ड तोड़ रही हैऐसे में गर्मी का असर सैलानियों की संख्या पर पड़ रहा है.

यह देखने आते हैैं सैलानी

बनारस को यूपी का मिनी इंडिया भी कहा जाता हैयहां डिफरेंट कल्चर, भाषा-बोली, रहन-सहन, खान-पान, धर्म-संप्रदाय और देश-प्रदेश के नागरिक निवास करते हैैंबुद्ध उपदेश स्थली सारनाथ, बाबा विश्वनाथ धाम, गंगा दर्शन, कबीर धाम, रैदास जन्मस्थली, ओल्ड चर्च, फेमस मंदिर-मस्जिद समेत सैकड़ों ऐतिहासिक प्लेसेज हैैंबनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व सारनाथ वर्ष भर खूब सैलानी पहुंचते हैैंविश्वनाथ धाम के इनॉग्रेशन के बाद दिसंबर से लेकर मार्च तक रिकार्ड तोड़ देसी-विदेशी सैलानी बनारस आएअब तीखी धूप और हीट वेव से सैलानियों ने अपना कदम सजग कर लिया है.

होटल इंडस्ट्री में चालू बुकिंग सिमटी

शहर के एक हजार से अधिक छोटे-बड़े होटलों में अप्रैल या चालू महीने में बुकिंग बुहत स्लो हैजबकि मार्च में 5 हजार से लेकर पचास हजार रुपए तक में कमरे बुक हो रहे थेगंगा में बोटिंग के लिए 2 हजार में बोट और 25 हजार रुपए तक में बजड़ा की तक बुकिंग प्रभावित हो रही हैजबकि, देव दीपावली को लेकर अभी से नवंबर महीने की बुकिंग फुल जा रही है.

स्लो मोशन में सैलानियों की स्पीड

महाशिवरात्रि का भव्य समापन बनारस के पर्यटन के लिए नया अध्याय साबित हुआदेश-विदेश से लाखों की तादात में श्रद्धालु और सैलानी बनारस आएइससे सैलानियों के आने ट्रांसपोर्टेशन, मनी एक्सचेंज, बनारसी जीआई टैग इंडस्ट्री सेगमेंट को बिजनेस बढऩे से बंपर मुनाफा हुआवहीं, अब सैलानियों की संख्या 50 फीसदी हो जाने से इन इंडस्ट्री को कड़की का सामना करना पड़ रहा है.

बनारस आने वाले टूरिस्ट

मंथ नंबर

सितंबर (2021) 2,41,646

अक्टूबर 3,19,919

नवंबर 3,25,000

मार्च 2022 20 लाख से अधिक

कोविड की पाबंदियों के हटने के बाद से नया साल राहत लेकर आया हैअभी हीट वेव के चलते टूरिस्टों की संख्या घटी हैमौसम ठंडा होते ही सैलानी बनारस का रूख करने लगेंगेएक-दो महीने में पहले की तरह हालात हो जाएंगे.

राकेश साहनी, बोट संचालक

कोविड के कारण टूरिस्ट नहीं आने से दिक्कत हुईजनवरी 2022 के बाद से बनारस टूरिस्टों की आवक से बमबम हो गयाउम्मीद है कि जल्द ही सेलिब्रेशन और ओपन माहौल में टूरिस्ट्स की आमद से इंडस्ट्री पटरी पर लौट आएगी.

विशाल सिंह, होटल इंडस्ट्री

कोविड में धंधा बंद होने की कगार पर आ गया थामार्च तक फारेनर्स की तादात में इजाफा और बुकिंग बढऩे से मुनाफे की उम्मीद जगीअब मौसम की वजह से विदेशी सैलानी कम हुए हैैं, जो दो महीने बाद यानी बरसात से पहले इनका आवागमन शुरू हो जाएगा.

शैलेंद्र सिंह, सचिव, टूरिज्म एसोसिएशन

कोविड पाबंदी के हटने के बाद से विदेश से आने वाले टूरिस्टों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआफिलवक्त मौसम, विदेशी सैलानियों के स्वास्थ्य के लिहाज से अनकंर्फटेबल हैउम्मीद है कि निकट भविष्य में और पर्यटक शहर आएंगेमार्च 2020 से पहले (जब कोविड -19 का प्रकोप हुआ था), औसतन 35,000 से अधिक विदेशी हर महीने पीक सीजन के दौरान वाराणसी आते थे, जो सितंबर में शुरू होता है और मार्च के पहले सप्ताह में समाप्त होता है

कीर्तिमान श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी