वाराणसी (ब्यूरो)शहर के अति व्यस्ततम कैंट रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अतिक्रमण का आलम यह है कि यात्रा पर जाने वाले लोगों को इंट्री गेट को खोजना पड़ रहा हैस्टेशन के मेन गेट पर आटो चालकों द्वारा लोकल सवारियों को बैठाने के लिए मेन गेट पर ऑटो खड़ा कर ब्लाक कर देते हैैंइससे गाड़ी पकडऩे के लिए जाने वालों यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैइतना ही जल्दबाजी करने पर लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैैंअल सुबह से लेकर आधी रात तक कैंट रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर आटो पार्क अतिक्रमण बदस्तूर जारी हैयह अलग बात है कि स्टेशन प्रबंधन को यह सब नहीं दिखता हैबड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक यात्रियों को आटो चालकों की मनमानी से परेशान होते रहना होगा

रोजाना लाखों लोगों का आना-जाना

कैंट रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन हैरोजाना देश के कोने-कोने से लाखों की तादात में यात्री आते और जाते हैैंइसके मुख्य गेट पर हाल के महीनों से आटो चालकों ने अतिक्रमण कर अवैध स्टैैंड के रूप में तब्दील कर लिया हैयहां दर समय दर्जनों की तादात में आटो पार्क किए जाते हैैंइससे सदैव जाम की स्थिति और इधर से गुजरने वाले यात्रियों को फजीहत होती हैशुक्रवार को मुबंई जा रहे चंद्रभान आटो से उतरते ही उनके मुंह से निकल पड़ता है किधर गया कैंट रेलवे स्टेशन का मेन गेटगजब फिल्मी सीन हैलगेज लेकर जाने में बहुत परेशानी हो रही है

मुसीबत से कम नहीं ठेला दुकान

कैंट रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास ही या यूं कहिए कि पूरे स्टेशन से लगायत सड़क पर ठेला-गुमटी वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से अपनी दुकान चला रहे हैैंजांच या निगरानी से बेखौफ ये दुकानदार निम्नस्तर के खान-पान के सामानों की बिक्री करते हैैंसाथ ही मनमाने रुपये भी ऐंठते हैैंइन पर भी कार्रवाई की जरूरत है, ताकि शहर की खूबसूरती और स्टेशन को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

सिस्टम की मेहरबानी

स्टेशन से लगायत सड़क पर खाने-पीने की ठेले की दुकान चलाने वाले ने बताया कि सब सिस्टम की मेहरबानी से चलता हैइसके लिए बकायदा वसूली भी की जाती हैनहीं देने पर उसे दुकान लगाने नहीं दिया जाता हैसाथ ही साठ-गांठ रखने वाले स्थानीय मनबढ़ मुफ्त में खाते हैैं और रुपए मांगने पर कहते हैैं कि दुकान लगानी है या नहींं

परमानेंट इलाज की दरकार

अमूमन देखा गया है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद वे कुछ ही दिनों में पुन काबिज हो जाते हैैंअतिक्रमणकारियों की लोकल सांठ-गांठ के नेटवर्क को ध्वस्त कर शहर को जाममुक्त और स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आसान बनाया जा सकता है

अतिक्रमण हटाओ दस्ते को लेकर शहर के चिह्नित एरिया में अतिक्रमण हटाने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया हैरेलवे, ट्रैफिक और प्रशासन से सामजस्य बनाकर अभियान चलाया जाएगाअतिक्रमण शहर के किसी भी कोने में क्यों न हो, दस्ता हटाकर ही दम लेगी

दुश्यंत कुमार मौर्य, एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम

स्टेशन परिसर के मेन गेट से रोजाना अवैध तरीके से सवारी बैठाने वाले आटो चालकों को हटाया जाता हैलेकिन, ये फिर काबिज हो जाते हैैंमेन गेट और लगायत सड़कों पर आटोचालकों और अवैध वेंडरों के अतिक्रमण को परमानेंट हटाने के लिए रणनीति बना ली गई हैइनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

लालजी चौधरी, एडीआरएम, नॉर्थ रेलवे, वाराणसी

ये बोले पैसेंजर्स

मुझे इलाहाबाद जाना हैमेन गेट पर लगे ऑटो की वजह से परेशानी हो रही हैबेहतर होता कि यहां एक जवान की तैनाती हो, जो अवैध तरीके से वाहन पार्क करने वाले आटो चालकों पर कार्रवाई करे

राहुल सिंह, यात्री

नई दिल्ली से आ रहा हूं और यहां की अव्यवस्था देख हतप्रभ हूंआखिर बनारस भी तो स्मार्ट सिटी हैफिर हर और यहां अतिक्रमणकारियों का बोलबाला क्यों हैैं.

प्रिंस मौर्य, यात्री

कम समय होने पर इन आटोचालकों की मनमानी के चलते ट्रेन ही छूट जाएगीमेन गेट जाम है, इसमें से लगेज को कैसे जे जाया जाएकुछ बोलोगे तो विवाद करने लगेंगे.

चंद्रभान कुमार, यात्री