1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अस्सी घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए मंच पर आग लगने की घटना को पीएमओ ने गंभीरता से लिया है। वहीं डीएम राजमणि यादव ने सोमवार को मामले की जांच का आदेश दे दिया है। एसएसपी आकाश कुलहरि की ओर से जारी परिपत्र में एडीएम सिटी और एसपी सिटी से जवाब मांगा है। एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी गई है। पहले दिन मंच पर साउंड, बिजली व्यवस्था देख रही एजेंसी से जुड़े लोगों का बयान लिया गया है। कार्यक्रम आयोजक भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) कंपनी, विद्युत विभाग की ओर से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र को आधार बनाकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

जेनरेटर से दी गई थी सप्लाई

कार्यक्रम के आयोजक भारतीय माइक्रोटेक क्रेडिट के निदेशक विजय पांडेय ने शॉर्ट सर्किट के लिए कंपनी के बिजली कर्मी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी स्तर पर भी मामले की जांच कराई जा रही है। प्रधानमंत्री का मंच तैयार होने के बाद बिजली के मामले में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने हरी झंडी दी थी। इसके बाद भी शॉर्ट सर्किट से आग लगना बड़ी चूक थी। इस बाबत विद्युत सुरक्षा निरीक्षक सीबी चौबे कहते हैं कि हरी झंडी देने के बाद बिजली कर्मी ने साउंड सिस्टम का तार बदला था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुई। यदि कोई बदलाव नहीं किया गया होता तो किसी प्रकार की घटना नहीं होती। अब जिला प्रशासन का निर्देश आया है तो जांच कर जिम्मेदारी तय की जाएगी। इससे पहले भी 15 जुलाई 2015 की रात डीएलडब्ल्यू में पीएम की सभा के लिए मंच तैयार कर रहे मजदूर की शॉर्ट सर्किट के बाद करेंट लगने से मौत हो गई थी। तब भी जेनरेटर की ही सप्लाई थी।