वाराणसी (ब्यूरो)तपिश भरी गर्मी में हर इन्सान के जीवन को सुगम बनाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती हैदरअसल हर उपकरण बिजली पर आधारित होते हैं, जो उसे इस गर्मी में राहत दिलाते हैंलेकिन, कटियामार चोरों व लाइनलास से बिजली विभाग परेशान है और शहर में 24 घंटे सप्लाई देना उसके लिए चुनौती साबित हो रहा हैअधिकारियों के अनुसार, अब तक 496 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हो चुका हैइसके बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही हैदरअसल, पिछले दिनों ही विभाग ने लाइनलास की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया थाइसमें विभाग को सैकड़ों की संख्या में कटियामार चोरों का सामना करना पड़ रहा थाये कटियामार चोर सालों से लगातार चोरी कर रहे थे.

विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

कटियामार चोरों से परेशान बिजली विभाग ने अपने सघन अभियान के दौरान एक माह के भीतर 496 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराईजब इन एरिया में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम चेकिंग के लिए गई तो ये बिजली चोर कटिया लगाकर चोरी करते पाए गएइस दौरान विभाग के अधिकारी सख्त एक्शन करते हुए इनके ऊपर पेनाल्टी चार्ज भी कियाविभाग ने करीब 8 लाख इन चोरों से वसूली की.

सघन बस्ती में अधिक लाइनलास

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनको लाइनलास की समस्या सबसे अधिक सघन बस्तियों से होती हैइन बस्तियों में खुले वायर होने की वजह से लोग कटियामारी ज्यादा करते हैंआमतौैर पर देखने पर इनकी कटियामारी का पता भी नहीं चलता है लेकिन जब ध्यान से देखा जाता है तो पता चलता है कि कटिया लगी हुई हैप्रशासन का कहना था कि चौक, मंडुआडीह, सरैया, बजरडीहा, पीलीकोठी, कज्जाकपुरा वे एरिया हैं, जहां से सबसे ज्यादा लाइनलास होती है.

लाइनलास से नुकसान

बिजली विभाग को जिन इलाकों से सबसे ज्यादा लाइनलास की समस्या का सामना करना पड़ता है वहां पर बिजली ट्रिपिंग की भी ज्यादा होती हैइन एरिया में विभाग के सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंकते हैं, जिसकी वजह से विभाग 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं कर पाता हैलाइनलास ज्यादा हो जाने पर विभाग के अन्य उपकरणों पर लोड ज्यादा हो ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से विभाग के उपकरणों को फुंकने की समस्या ज्यादा हो जाती है.

कटियामार चोर विभाग के लिए सरदर्द हंैइनकी वजह से लाइनलास ज्यादा होता हैहम इनके खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई करते है.

-दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय