-काशी विद्यापीठ में पहले एक मार्च से ग्रेजुएशन की होने वाली थी परीक्षा

-इलेक्शन के चलते अब 15 मार्च के बाद होगा एग्जाम

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन का एनुअल एग्जाम अब विधानसभा चुनाव बाद होगा। शैक्षिक कैलेंडर में एक मार्च से एग्जाम स्टार्ट करने की घोषणा की गई है। सूबे में विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए अब एग्जाम क्भ् मार्च के बाद कराने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में इस साल रिजल्ट आने में भी देर हो सकती है। दूसरी ओर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पीजी एग्जाम की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी में जुटा हुआ है। इस क्रम में कॉपियों के आने का क्रम जारी है। इसी महीने में कापियों का मूल्यांकन कराने का डिसीजन लिया गया है ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट डिक्लेयर किया जा सके।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-छह डिस्ट्रिक्ट में विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेज ब्क्8

-ग्रेजुएशन में रेग्यूलर स्टूडेंट्स की संख्या फ्.ब्ख् लाख

-प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या ब्0 हजार

-ग्रेजुएशन रेग्यूलर व प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्7 जनवरी

सीआईएसएसई का एग्जाम स्थगित

उत्तर प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए सीआईएससीई ने भी एग्जाम स्थगित कर दी है। पहले आईसीएसई (क्0वीं) का एग्जाम ख्7 फरवरी व आईएससीई (क्ख्वीं) का एग्जाम छह फरवरी से स्टार्ट होने वाला था। सीआईएसएसई व सीबीएसई का एग्जाम भी होली बाद से स्टार्ट होने की उम्मीद है।