-काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर एग्जाम 12 दिसंबर से दो शिफ्ट में

-टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की website पर अपलोड

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने सेमेस्टर कोर्सेस के एग्जाम का टाइम टेबल शुक्रवार को डिक्लेयर कर दिया। यह कवायद सेशन को पटरी पर लाने के लिए है। टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। सेमेस्टर की परीक्षाएं क्ख् दिसंबर से ख्8 दिसंबर तक दो शिफ्ट में होगी। वहीं 7म्,000 स्टूडेंट्स के लिए वाराणसी सहित छह डिस्ट्रिक्ट में ब्फ् सेंटर्स बनाए गए हैं। लास्ट ईयर पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम जनवरी में हुआ था। इसके चलते पिछला सेशन कुछ लेट हो गया था। इसे देखते हुए करेंट सेशन में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार क्ख् दिसंबर से एग्जाम कराने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

आज तक आवेदन

आठ नवंबर से हुई नोटबंदी को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दो बार परीक्षा आवेदन करने की डेट बढ़ाई। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थी भ्00 रुपये लेट फीस के साथ तीन दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम दो शिफ्ट में

फ‌र्स्ट शिफ्ट : सुबह 8.फ्0 से क्क्.फ्0 बजे तक।

सेकेंड शिफ्ट : दोपहर क्.फ्0 से ब्.फ्0 बजे तक।

न भूलें डेट

-क्ख् से ख्8 दिसंबर तक : एलएलबी, बीबीए, बीसीए, प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा।

-क्भ् से ख्8 दिसंबर तक : स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर।

-क्भ् से ख्म् दिसंबर तक : बीएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर।

-क्भ् से ख्8 दिसंबर : बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर।

-क्भ् से ख्ख् दिसंबर तक : बीपीएड द्वितीय तथा एमपीएड द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर : ।

- क्भ् से ख्म् दिसंबर तक : एमएससी (कृषि) प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर।

क्7 से ख्ब् दिसंबर तक : एमफिल (हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, फाइन आर्ट)।

वाराणसी में क्फ् सेंटर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, सुधाकर महिला महाविद्यालय, पांडेयपुर-खजुरी,बलदेव पीजी कॉलेज-बड़ागांव, जगतपुर पीजी कॉलेज, कालिकाधाम पीजी कॉलेज-सेवापुरी, महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज-गंगापुर, सुधादेवी महाविद्यालय-पचरांव, जीवनदीप महाविद्यालय-बड़ा लालपुर, डॉ। घनश्याम सिंह महाविद्यालय- मोहांव, आरएस बनारस लॉ कॉलेज-करमाजीतपुर सुंदरपुर, बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महाविद्यालय- खोजवां व सरस्वती उच्च शिक्षा तकनीकी कॉलेज- आयर।

छह डिस्ट्रिक्ट में सेंटर्स

वाराणसी क्फ्

चंदौली 0म्

भदोही 0ख्

मीरजापुर 09

सोनभद्र 0भ्

बलिया 08

टोटल ब्फ्