वाराणसी (ब्यूरो)जल निगम की कार्यशैली के कारण वार्ड-56 के ओम कालेश्वर इमलिया मैदान के पास के लोगों का जीना दूभर हो गया हैकरीब एक माह पहले जल निगम द्वारा इस इलाके में पेयजल पाइपलाइन के लिए खोदाई की गईइसके बाद पाइप लाइन को न ही सही कराया गया और न ही खोदे गए स्थान कोइस वजह से आम जनजीवन का उस रास्ते से गुजरना भी कठिन हो गया हैलोगों को पेयजल की समस्या के साथ अब सीवर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बड़े गड्ढों के बीच बड़े ड्रम

जन निगम की खुदाई होने की वजह से उस जगह पर बड़े गड्ढे हो गए हैंउन गड्ढो के पास ही बड़े-बड़े ड्रम बना दिये गए हैंरहवासियों का कहना है कि बड़े बड़े गड्ढे करके उसमें से निकली मिट्टïी सड़कों पर फेंक दी गई है, जिसकी वजह से पूरा रास्ता अब जाम हो गया हैरास्ता जाम होने की वजह से अब लोगों का उस गली से गुजरना मुश्किल हो रहा है.

आंगन तक पहुंचा सीवर का पानी

जल निगम की कारस्तानी इस कदर है कि मुहल्ले के लोग जिस पेयजल के लिए तरस रहे थे, उसके बदले अब सीवर का पानी मिल रहा हैसीवर का भी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे उसका पानी सीधे अब लोगों के आंगन तक जाने लगा है.

पार्षद के आंदोलन के बाद भी सुधार नहीं

पिछले दिनों ही खुदाई के विरोध में वहां के पार्षद बबलू शाह आंदोलन कर चुके हैं लेकिन उनके आंदोलन का जल निगम के अधिकारियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा हैयहां तक कि क्षेत्र के लोगों ने कई बार जल निगम के कार्यालय जाकर संयुक्त ज्ञापन भी दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

खुदाई करके विभाग ने छोड़ दिया हैकाफी परेशानी हो रही हैपूरी तरीके से आना-जाना बंद हो गया है.

मुस्तफा, क्षेत्रवासी

रास्ता जाम हो चुका हैसुबह ही बच्चों को स्कूल लेकर जाना होता हैबच्चे अपनी नाक बंद कर लेते हैं और कहते हैं पापा स्कूल मत ले चलो.

साजिद, क्षेत्रवासी

घरों में दुर्गंध आ रही हैकई बार हम लोगों ने आंदोलन भी किया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं निकल रहा हैउसी गंदगी में रहना हो रहा है.

युनूस, क्षेत्रवासी

क्षेत्र में पेयजल के लाले पड़ गए हैंकाफी दूर से सभी लोग पानी लेकर आ रहे और अपनी प्यास को बुझा रहे हैं.

बबलू शाह, पार्षद

पेयजल कनेक्शन को हमारे विभाग के द्वारा दो दिनों के अंदर ठीक करा दिया जाएगाइसके साथ ही सीवर लाइन को भी ठीक करा देगी.

एसके वर्मन, अधीक्षण अभियंता, जल निगम