जरूरत के अनुसार किया allot

काउंसलर्स को जरूरत के हिसाब से लाइट्स को एलॉट किया गया है। किसी को पांच तो किसी के हिस्से में 10 लाइट्स आयी हैं। नगर निगम सोर्सेज की मानें तो महाकुंभ मेले से नगर निगम को पहली खेप में लगभग 350 सोडियम लाइट्स मिली हैं। इनका यूज महाकुंभ में लगभग एक मंथ तक ही हुआ था। गवर्नमेंट ने इनकी उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए लाइट को स्टेट के विभिन्न शहरों में भेजा है।

Office में होगा जेनरेटर का use

इतना ही नहीं महाकुंभ से वाराणसी नगर निगम को दो जेनरेटर्स भी मिले हैं। सोर्सेज के अनुसार हाई पावर कैपेसिटी वाले इन साइलेंट जेनरेटर्स का यूज नगर निगम के ऑफिस के लिए किया जाएगा। जैक्सन कंपनी के ये जेनरेटर्स नगर निगम के पीछे वाले गेट के पास रखे हुए हैं। इसी तरह नगर निगम को तीन मोबाइल टॉयलेट्स भी दिये गये हैं। इंडियन व वेस्टर्न स्टाइल के इन टॉयलेट्स को आवश्यकता पर कहीं भी ले जाया जा सकता है। किसी बड़े सरकारी आयोजन में इनकी आवश्यकता पड़ती थी तो इन्हें बाहर से मंगवाया जाता था। अब बाहर से मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।