वाराणसी (ब्यूरो)शहर में न उमस कम हो रही है और न ही भीषण गर्मी से निजात मिल रही हैइस साल तो पब्लिक को गर्मी बेरहमी से रौंदती जा रही हैविगत सालों के अवलोकन में साल 2021 और साल 2020 में मई के फस्र्ट व सेकेंड वीक में अब तक कई राहत की बौछारें पड़ चुकी थींमंगलवार को धधकती गर्मी और स्कीन को जलाती लू के डर से लोग जरूरी काम को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेअब तो आलम यह है कि घाट, पार्क और पब्लिक प्लेसेज पर शाम को छह बजे के बाद ही दिख रहे हैैंवहीं, रात में उमस ने रातों की नींद भी उड़ा दी है और मच्छरों के हमले से लोग अब तनाव में आ रहे हैैंबहरहाल अब नागरिकों के स्वास्थ्य बैलेंस के लिए अब तापमान का डाउन होना और मौसम का खुशगवार होना बहुत जरूरी हो गया हैमौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों में शहर में हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान है

मानसून ही निकालेगा वातावरण से गर्मी

मंगलवार को तापमान मैक्सिमम 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयावहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया थापब्लिक की मौसम से नाराजगी इस बात से है कि, इन्हें बारिश से काफी उम्मीद थी कि बारिश होने पर मौसम सदाबहार हो जाएगा, लेकिन अभी इनकी उम्मीदें हकीकत से कोसों दूर हैैंमौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि मानसून की बरसात से ही अब उमस और गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सकती हैअभी कोई चांस नहीं दिख रहा हैहवा की स्पीड भी कम होकर 6 किलोमीटर प्रति घंटे पर आ गई हैवातावरण में कभी भी अंधड़ चलने के भी आसार हैैं.

उमस ने किया बेहाल

फिलहाल, वातावरण में 41 फीसदी से अधिक की नमी व्याप्त है, जो दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैऐसे में बारिश होने के बाद से ही उमस और चिपचिपी गर्मी से निजात मिल सकती हैलेकिन, बारिश के न होने से यह नमी उमस के रूप में लोगों को पसीने से तर-बतर कर रख दिया हैपूरे दिन शहर की सड़कों और इमारतों से तेज आंच निकल रही हैदोपहर की धूप के साथ हवा की नमी भाप की तरह से तन-बदन को जला रही है