कोई दे रहा books तो कोई wi-fi

-काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ इलेक्शन में भाग्य आजमा रहे candidates ने जारी किया मेनिफेस्टो

-प्रिंटेड घोषणा पत्र पर students के लिए है तोहफों की बौछार

VARANASI

लाइब्रेरी में बुक्स तो कोई वाई फाई बांट रहा है। यह मुफ्त में नहीं बल्कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ इलेक्शन में भाग्य आजमा रहे कैंडीडेट्स का घोषणा पत्र है। पार्लियामेंट व एसेंबली इलेक्शन की तरह यहां छात्रसंघ के लिए होने वाले इलेक्शन में अध्यक्ष पद के लिए खड़े कैंडीडेट्स वोटर्स से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। इसमें वो तरह तरह की फैसिलिटी अवेलेबल कराने की घोषणा कर रहे हैं। इसके लिए लगभग सभी कैंडीडेट्स ने बाकायदा मेनिफेस्टो प्रिंट कराया है। वोटर्स के बीच में इसका डिस्ट्रिब्यूशन भी जोरशोर से हो रहा है। वादे कितने पूरे होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा, पर वोटर्स को लुभाने में कैंडीडेट्स कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

छात्रों में बंट रहा घोषणा पत्र

कैंपस से लेकर डोर टू डोर कनवेसिंग के दौरान वादों का पुलिंदा स्टूडेंट्स में जमकर बांटा जा रहा है। सुबह यूनिवर्सिटी ओपेन होते ही कैंडीडेट्स व समर्थक अपना-अपना मेनिफेस्टो लेकर पहुंच जा रहे हैं। वोटर से मिलते ही वे विजिटिंग कार्ड के साथ ही अपना प्रिंटेड घोषणा देकर उसे अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। यह क्रम कैंपस बंद होने तक जारी रहता है। खास बात यह है कि लगभग कैंडीडेट्स के वादे काफी कुछ एक जैसे ही हैं।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का घोषणा पत्र

नाम-प्रशांत राय

-यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास।

-सेंट्रल व डिपार्टमेंट की लाइब्रेरी में बुक्स उपलब्ध कराएंगे।

-यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स को वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराने।

-स्टूडेंट हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा।

-टॉपर्स की कॉपी लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के अवलोकनार्थ रखी जाएगी।

नाम-मंगला प्रसाद मिश्र

-यूनिवर्सिटी की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

-राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिलाने में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की हेल्प।

-साइकिल स्टैंड की फ्री व्यवस्था की जाएगी।

-स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट की व्यवस्था।

-कैंपस में पठन-पाठन का माहौल बनाया जाएगा।

नाम-रविभान सिंह

-प्रत्येक साल विवेकानंद, डॉ। अंबेडकर व रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर नेशनल सेमिनार।

-सेशन नियमित कराना।

-लाइब्रेरी का आधुनिकीकरण के साथ ही नयी बुक्स की व्यवस्था।

-कैंपस में छात्र सहायता केंद्र की स्थापना।

-कम्प्यूटर, लैब, स्मार्ट क्लास व हॉस्टल के मेस में गुणवत्ता परक भोजन।

नाम-अश्वनी सिंह

-कैंपस में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था।

-ग‌र्ल्स हॉस्टल में सुविधाओं का विस्तार व आधुनिकीकरण।

-हॉस्टल व कैंपस में सफाई, ख्ब् घंटे पानी, बिजली व टॉयलेट का समुचित इंतजाम।

-टॉपर्स का छात्रसंघ द्वारा सम्मान।

-फ्री साइकिल स्टैंड का इंतजाम।

नाम-अनूप सोनकर

-यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी में नयी बुक्स।

-कैंपस में पर्याप्त पीने के पानी व टॉयलेट का इंतजाम।

-हॉस्टल में जेनरेटर व हाई स्पीड वाई फाई की सुविधा।

-स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएंटेड कोर्स की सुविधा।

-रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम प्रत्येक साल कराने की व्यवस्था।