वाराणसी (ब्यूरो)रविवार दोपहर तीन बजे का समयकैंट रेलवे स्टेशन से सटी सड़क की चौड़ाई लोगों ने 20 फीट बताईलेकिन, यह सड़क सिर्फ आठ से दस फीट ही दिख रही थीबाकी पर बाटी-चोखा, गुटका-पान, छोले-भटूरे, पानी-चाय व अन्य ठेले वालों अतिक्रमणमेन रोड पर अतिक्रमण होने से लहरतारा से प्रति पल सैकड़ों की तादात में आने वाले वाहनों को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा थावहीं, वाहनों की रफ्तार कम होने से यातायात भी धीमा रहाकैंट के सामने नाइट बाजार एरिया के पास तकरीबन दो किमी इलाके में दर्जनों प्रकार के अतिक्रमण के चलते इस रूट पर बड़ी अव्यवस्था दिखीहाल ये था कि पैदल यात्रियों को भी जगह नहीं होने के कारण एक-एक इंच की स्पेश के लिए जूझना पड़ रहा था.

जमकर हुआ अतिक्रमण

बनारस में रोज लाखों लोगों का आवागमन होता हैइनको आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात विभाग, नगर निगम समेत अन्य सरकारी महकमे मानिटरिंग करते रहते हैैंताज्जूब की बात यह है कि जिस मार्ग से चौबीसों घंटे लाखों लोगों का आवागमन होता हैवह मार्ग अतिक्रमण की चपेट में हैइस अतिक्रमण से रोज जाम जैसे हालात पैदा होते हैैंजाम में नागरिकों का कीमती समय नष्ट होता हैमहकमों द्वारा कई बार अभियान चलाए जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर जूं तक नहीं रेंगी हैै.

पैदल भी चलना मुश्किल

कैंट रोड, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा और रेलवे कॉलोनी तक अवैध रूप से सड़क की जमीनों को अतिक्रमित कर दुकानें लगाई गई हैैंवाहनों को निकलने में तो दिक्कत होती ही है, पैदल गुजरने वालों को भी चलने भर का स्पेश नहीं होने से कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

दुकानें बंद और सड़क जाम

कैंट रोड इलाके की दोनों तरफ की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई साल के बाद महकमों ने प्रयास भी किए तो उसका असर जमीन पर दिखता नजर नहीं आ रहा हैजाम की त्रास से मुक्ति दिलाने से लिए नाइट मार्केट के तहत 99 दुकानों की व्यवस्था की गई हैताकि ठेले, खोमचे, पान-गुटखा, पानी-चाय, रेहड़ी-पटरी व अन्य वस्तुओं के विक्रेताओं को यहां दुकाने एलाट कर सड़क से हटाया जाएलेकिन, नाइट मार्केट के शुरू नहीं होने से अब भी अतिक्रमण की समस्या जस की तस है

पहले भी कार्रवाई की गई थीशहर के यातायात को स्मूथ करने में कोई समझौता नहीं किया जा सकताकैंट इलाके व अन्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभागों से मदद लेकर जल्द अभियान चलाया जाएगा

प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी, ट्रैफिक

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी हैकैंट और आसपास के इलाकों को चिंहित कर जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम