वाराणसी (ब्यूरो)लालपुर-पांडेयपुर थाना अंतर्गत सोयेपुर गांव में डबल मर्डर से सनसनी मच गईघर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गईआरोप है कि युवक रविवार रात में शराब के नशे में पड़ोसी के घर पहुंचा और बाहर सो रहे बुजुर्ग और उसके बेटे से गाली-गलौज करने लगामना करने पर आरोपी ने दोनों को मार डालापुत्र की पहचान करने पर पुलिस ने आरोपी युवक दशमी को उसके घर से गिरफ्तार करने के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दियापिता व पुत्र की हत्या होने से गांव में माहौल गर्म हो गयाएहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई हैमृतक शमशेर आरोपी के साथ लकड़ी चीरने और पिता जलालुद्दीन ठेला पर शीशा-कंघी और ताला-चाबी बेचता था.

रोज पीता था शराब

सोयेपुर गांव में रोड के किनारे जलालुद्दीन अपने बेटे शमशेर उर्फ मुमताज के साथ रहता हैगांव का दशमी राजभर बेटे शमशेर उर्फ मुमताज के साथ रोज शराब पीता थाशमशेर के नहीं जाने पर दशमी उसे चलने का दबाव बनाता थाइससे नाराज जलालुद्दीन ने रविवार को दशमी राजभर को बेटे के साथ नहीं टहलने की हिदायत दीइसके बाद दशमी ने जमकर शराब पी और रात करीब पौने एक बजे घर के बाहर सो रहे जलालुद्दीन के सिर पर पटरे से कई बार हमला कर दिया.

आवाज सुन पहुंचा था बेटा

आवाज सुन बेटा शमशेर पहुंचा तो उसके भी सिर पर पटरे से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ापहुंची पुलिस दोनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाशमशेर के चार पुत्र है, समीर (16 वर्ष), आर्यन (12 वर्ष), जन्नत (11 वर्ष) और रिजवान छह वर्ष का हैसमीर गाड़ी मानने का काम सीख रहा हैआर्यन और जन्नत साथ में रहते थेछोटा रिजवान रिश्तेदारी में रहता है, क्योंकि शमशेर के पत्नी की मौत पहले हो चुकी है.

डर के मारे बिस्तर में दुबक गए दोनों बेटे

पिता जलालुद्दीन से कुछ दूरी पर आर्यन और जन्नत भी जमीन पर सोए थेपिता की हत्या होता देख दोनों भाई बिस्तर में डर के मारे दुबक गएउन्हें डर था कि कहीं नशे की हालत में दशमी उन भी हमला नहीं कर देउसके जाने के बाद भी दोनों भाई अपने पिता के पास गए और उन्हें उठाने की कोशिश किएकोई आवाज नहीं आने पर आर्यन साइकिल से लालपुर पुलिस चौकी पहुंचाचौकी प्रभारी इशचंद यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचेमौके की हालत देख पुलिस हैरान हो गईआर्यन चिल्लाते हुए आरोपित के घर पहुंचा और पिता प्रेम राजभर से कहा कि दशमी ने मेरे अब्बू और बाबा को मार दियापुलिस को देख दशमी इधर-उधर की बातें करने लगाआर्यन और उसकी बहन जन्नत उर्फ तबस्सुम पास के जूनियर हाई स्कूल गोइठहा में छठवीं के छात्र हैं.

विवादित जमीन पर लगाए हैं झोपड़ी

मृतक पिता और पुत्र शमशेर सोएपुर की 14 बीघा जमीन के विवादित एक हिस्से में अपनी झोपड़ी लगाकर रहते थेबतातें चलें फरवरी-2010 में सोएपुर में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी.

नजर उतारने में माहिर थे जलालुद्दीन

मृतक जलालुद्दीन ठेले पर श्रृंगार का सामान बेचते थेउसके साथ बच्चों की नजर भी उतारने के माहिर थेइस वजह से वह आसपास क्षेत्रों में चर्चित थेकई लोग अपने परिचितों तक को बुलाते थे.