-सिटी में जाम का झाम खत्म कराने के लिए दुकानदारों पर नकेल कसने की तैयारी

-डीजीपी के आदेश के बाद एसओज को सौंपी गई जिम्मेदारी

-दुकान के बाहर खड़ी मिलीं गाडि़यां तो दुकानदार का कटेगा 50 रुपये का चालान

VARANASI

शहर में पब्लिक को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अब दुकानों के बाहर वाहन खड़े मिलने पर दुकान मालिक से भ्0 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। जी हां, स्मूद ट्रैफिक के लिए पुलिस व ट्रैफिक पुलिस अब कुछ इसी तरह का डर दिखाकर दुकानदारों पर अपना हंटर चलाएगी। क्योंकि डीजीपी साहब की ओर से प्रदेश भर में ट्रैफिक की बदहाली के लिए उन दुकानदारों को जिम्मेदार ठहराया गया है जो अपनी शॉप्स के आगे आड़े-तिरछे वाहन खड़ा करवाकर जाम बढ़ाते हैं। ऐसे दुकानदारों पर अब चालान की कार्रवाई की जाएगी।

जगह किया गया पॉइंट आउट

शुक्रवार को शहर के ऐसे इलाकों को पॉइंट आउट किया गया जहां दुकानों के बाहर खड़े होने वाले वाहनों के कारण हमेशा जाम लगता है। इनमें लक्सा, गोदौलिया, चौक, नीचीबाग, मैदागिन, लहुराबीर, मैदागिन और मिंट हाउस सबसे टॉप पर मिले हैं। इन जगहों पर दुकानदार गाडि़यों को दुकान के बाहर खड़ा कराकर अपनी दुकानदारी चलाते हैं। इससे पब्लिक को आने-जाने में काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इस बारे में एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि इस नियम को सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। जल्द ही इसके लिए बड़े लेवल पर अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए एसओज को आदेश दिया गया है कि वे अपने एरिया में गश्त कर दुकानदारों का चालान करना शुरू कर दें ताकि पब्लिक को जाम की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके।

यहां लगता है अधिक जाम

- सिगरा

- रथयात्रा

- कमच्छा

- गुरुबाग

- लक्सा

- गोदौलिया

- सोनारपुरा

- बांसफाटक

- चौक

- मैदागिन

- लोहटिया

- कबीरचौरा

- लहुराबीर

- जगतगंज

- नदेसर

नियम है पुराना लेकिन

-दुकान के बाहर रोड पर वाहन खड़ा करना पहले से प्रतिबंधित है।

-ये एक तरह से अतिक्रमण में आता है।

-इसे हटाने की जिम्मेदारी थानों की होती है।

-लेकिन कोई थाना इस ओर कभी ध्यान नहीं देता है।

- जिसके कारण वाहन रोड तक आ जाते हैं और जाम बढ़ने लगता है।

अब तक नहीं होता था चालान

- दुकानदारों का चालान ऐसे मामले में नहीं होता था।

- उनको सिर्फ नोटिस जारी होता था।

- लेकिन अब दुकान के बाहर वाहन खड़ा मिलने पर भ्0 रुपये का चालान काटा जाएगा।