-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन

-प्रतिकार यात्रा में मुकदमा दर्ज होने के चलते कैंसिल हुआ पर्चा

-एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मैदागिन पर किया चक्काजाम

VARANASI

श्री हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ इलेक्शन में मंगलवार को तीन कैंडिडेंट्स का पर्चा कैंसिल हो गया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी कैंडिडेंट श्रीपति मिश्र पर पुलिस ने प्रतिकार यात्रा के दौरान आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की रिपोर्ट दी है। इसके चलते श्रीपति मिश्र का पर्चा खारिज हुआ है। वहीं दो अन्य कैंडिडेट्स का पर्चा अन्य कारणों से कैंसिल हुआ। एबीवीपी कैंडिडेट का पर्चा खारिज होने से आक्रोशित स्टूडेंट्स ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अध्यक्ष आयुषी श्रीमाली के नेतृत्व में मैदागिन चौराहे पर चक्का जामकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने स्टूडेंट्स को किसी तरह समझा कर धरना खत्म कराया।

चुनावी मैदान में भ्0 कैंडिडेट

अध्यक्ष पद पर श्रीपति मिश्र का पर्चा आपराधिक मामला दर्ज होने के चलते निरस्त किया गया है। जबकि महामंत्री पद पर राहुल कुमार गुप्ता का पर्चा अनुमोदक नहीं होने के कारण खारिज किया गया। कॉमर्स फैकल्टी प्रतिनिधि पद पर संदीप कुमार गौड़ का नामांकन अपने संकाय का प्रस्तावक नहीं होने के कारण खारिज हुआ। तीन कैंडिडेट्स का नामांकन कैंसिल होने से चुनावी मैदान में भ्0 कैंडिडेट्स है। ख्फ् दिसम्बर को नाम वापसी के बाद वैलिड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी।