-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में काशी विद्यापीठ व आराजीलाइन ब्लाक में 29 को वोटिंग की तैयारी

-कर्मचारियों के उपस्थित न होने पर एफआईआर होगा दर्ज

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पंचायत चुनाव-2015 के अंतिम फेज में काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में निर्वाचन ट्रेनिंग की ड्यूटी से गायब 89 कर्मचारियों पर शिकंजा कस गया है। सोमवार को सांस्कृतिक संकुल में चले ट्रेनिंग प्रोग्राम में गायब 25 पीठासीन अधिकारी, नौ प्रथम मतदान अधिकारी, 31 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 24 तृतीय मतदान अधिकारी को कार्रवाई की जद में लिया गया है। इनको जल्द से जल्द उपस्थित होने की वार्निग दी गयी है।

नहीं पहुंचने पर होगा एफआईआर

निर्वाचन कार्मिक अधिकारी और जिला विकास अधिकारी हुबलाल ने बताया कि निर्वाचन ट्रेनिंग ड्यूटी से अनुपस्थित सभी मतदानकर्मियों को 27 अक्टूबर को सुबह दस बजे सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में प्रेजेंट होने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन प्रशिक्षण ड्यूटी पर प्रेजेंट न होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

614295 देंगे वोट

काशी विद्यापीठ व आराजीलाइन ब्लॅाक में बीडीसी के 417 पदों पर 2107 कैंडीडेट्स और जिला पंचायत सदस्य के 16 पदों पर 250 यानि कुल 2357 कैंडीडेट्स मैदान में हैं। 614295 वोटर्स 29 अक्टूबर को इन कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे। काशी विद्यापीठ ब्लॉक में 3,62,183 व आराजीलाइन ब्लॉक में 2,52,112 वोटर्स हैं।

260 पोलिंग सेंटर्स पर पड़ेगा वोट

आराजीलाइन ब्लॉक के 138 पोलिंग सेंटर्स के 376 बूथ तथा काशी विद्यापीठ ब्लॉक के 122 पोलिंग सेंटर्स पर 532 बूथ बनाए गए हैं। इसमें दोनों ब्लॉकों की 29 न्याय पंचायतों से जुड़ी 210 गांव पंचायतों के 2830 वार्ड शामिल होंगे। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के 13 न्याय पंचायतों की 93 ग्राम पंचायतों की 1297 वार्डो व आराजीलाइन ब्लाक की 16 न्याय पंचायतों की 117 ग्राम पंचायतों के 1533 वार्डो में होगा।