वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी सर्वे को लेकर पूरे देश में माहौल बदला हुआ हैबनारस में भी माहौल को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैसोशल साइट्स पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई लोगों को भावनाओं को भड़का न सकेप्रदेश में इसे लेकर पुलिस कुछ अधिक ही सक्रिय हैसोशल साइट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर के साथ ही अरेस्टिंग की कार्रवाई की जा रही है.

सपा नेता के खिलाफ एफआईआर

ऐसे ही एक मामले में जैतपुरा थाने की पुलिस ने समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जावेद अंसारी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया हैयह कार्रवाई अंसारी की ओर से सोशल मीडिया साइट्स पर शिवलिंग पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर की गई हैइनके खिलाफ साक्ष्य के साथ विवेक चंद्र जायसवाल ने थाने में तहरीर दी थी.

दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कार्रवाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोरतन लाल को अरेस्ट किया गया हैउन्होंने पिछले हफ्ते ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीगोंडा में भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कोतवाली नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है.

पद से हटाया गया

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोरविकांत की ओर से शिवलिंग को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी छात्र सभा के लखनऊ यूनिवर्सिटी ईकाई के अध्यक्ष कार्तिक पांडेय ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया थाइससे नाराज होकर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने उसे पद से हटा दिया है.

बनारस में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

शहर में हाई अलर्ट हैपुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैअधिकारी हर क्षेत्र की खबर ले रहे हैंज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट आने के बाद संवदेनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैथानेदारों को क्षेत्र में पैदल मार्च करने का निर्देश दिया गया हैइंटरनेट मीडिया की खास निगरानी की जा रही हैअतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैंज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा अभेद कर दी गयी हैबिना जांच के कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो सकता हैआसपास के इलाकों में लगातार गश्त की जा रही हैसंवदेनशील क्षेत्रों में पीएसी के साथ अतिरिक्त फोर्स लगाई गई हैआरएएफ भी मुस्तैद हैआने वाले त्योहार में आसपास के जिलों से फोर्स मंगाई जाएगीसाइबर टीम को अलर्ट किया गया हैध्यान रखा जा रहा है कि वाट््सएप ग्रुप, फेसबुक समेत अन्य प्लेटाफार्म पर ऐसे मैसेज शेयर न हों जिनसे शहर का अमन-चैन बिगड़ेऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.