वाराणसी (ब्यूरो)भेलूपुर व दशाश्वमेध से अरेस्ट स्नेचर महिलाओं का एक बड़ा गिरोह हैगिरोह की महिलाएं आपस में रिश्तेदार भी हैंजैसे शीतला मंदिर में पकड़ी गई मऊ के घोसी नगर के वार्ड संख्या तीन बड़ागांव पूर्वी की पूजा व अंजली ननद - भाभी हैंये भिक्षाटन के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाती हैंइनका जाल गोरखपुर तक फैला हैइनका राजफाश होने के बाद पुलिस ने इनके घरों पर दस्तक दी हैनगर में सभासद व गांव के प्रधान से इनका फोटो दिखा कर पुलिस ने इनके बारे में तस्दीक भी की हैयह पुरुषों से कम नहीं हैंइनके गिरोह में दर्जनों की संख्या में महिलाएं हैं.

अपराध करने का तरीका

दशाश्वमेध थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि भीख मांगने के बहाने ये अपना काम कर जाती हैंइससे किसी को संदेह नहीं होतामंदिरों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन के अलावा गिरोह की महिलाएं आटो में सवारी बनकर भी घटनाओं को अंजाम देती हैंखास बात यह है कि इनके मददगार कुछ आटो चालक भी होते हैंआटो चालक बखूबी जानते हैं कि इन महिलाओं को कहां से बैठाना और कहां उतारना हैबगल में बैठी सवारी के गले से चेन व पर्स या बैग कट जाता है और उन्हें पता ही नहीं चलताबाद में जब जानकारी होती है, तब तक रास्ते में उतर कर चली जाती हैंमंदिरों में भीड़ का फायदा उठाकर संगठित रूप में वे कतार या भीड़ में शामिल हो जाती हैंइसके बाद आपस में ही धक्का-मुक्की कर माहौल बनाती और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देती हैंइस दौरान कोई महिला यदि लोगों द्वारा पकड़ी जाती है तो गिरोह की अन्य महिलाएं आरोपित के प्रति सहानुभूति जताते हुए उसे छुड़ाने का प्रयास भी करती हैं

पूर्वांचल के जिलों से आकर डाला डेरा

पुलिस की जांच में यह भी पता लगा है कि यह महिलाएं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आती हैंइनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं होताखासकर आजमगढ़, मऊ व गोरखपुर से आकर यहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती हैंगत 10 अप्रैल को भेलूपुर व दशाश्वमेध पुलिस ने आजमगढ़ के जीयनपुर की गायत्री देवी, गोरखपुर के बड़हलगंज की रीना व माधुरी तथा मऊ के घोसी की सीमा, पूजा व अंजली को पकड़ा था

नशीले पाउडर से बनाती हैं अपना शिकार

इस गिरोह की महिलाएं रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर नशीला पाउडर खिलाकर उनके सामान लेकर चंपत हो जाती हैंपुलिस सूत्रों के अनुसार नशीला पाउडर बनाने के लिए डायजापाम व अल्प्राजोलम नामक दवा का इस्तेमाल करती हैंपुलिस ने इन महिलाओं के पास से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया थापूर्व में गिरोह की कुछ महिलाएं गोरखपुर पुलिस एवं गोरखपुर जीआरपी के हत्थे चढ़ चुकी हैंयह महिलाएं कुछ दिनों तक घर से गायब रहती हैंजिले से बाहर ही इनके क्रियाकलाप होने के कारण इनके बारे में स्थानीय पुलिस व उनके घर के आसपास के लोगों को बहुत जानकारी नहीं है

घर के नाम पर झोपड़ी

गिरफ्त में आई महिलाओं का घर आलीशान नहीं, बल्कि झोपड़ी हैजीयनपुर की गायत्री देवी के घर पर जागरण प्रतिनिधि पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिलाइन महिलाओं के घर के पुरुष भी भीख मांगने के बहाने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैंगांव वालों ने बताया कि इनका परिवार भीख मांगने का काम करता है.

पिछले दिनों हुई घटनाएं

- कपसेटी के भद्रकाली मंदिर पर दर्शन करने आई दो महिलाओं से चेन स्नेङ्क्षचग.

- महामृत्युंजय मंदिर में सपरिवार दर्शन करने आई दक्षिण भारतीय महिला से चेन स्नेङ्क्षचग.

- भेलूपुर थाना क्षेत्र के कौडिय़ा मंदिर में महिला संग स्नेङ्क्षचग.

  • शिवपुर के नटिनिया दाई मंदिर में महिला की चेन उड़ाई.