बिजली विभाग नौ वाट के बल्ब, 20 वाट के ट्यूबलाइट और कम ऊर्जा खपत वाले पंखों का करेगा वितरण

VARANASI

भारत सरकार व यूपी पावर कॉरपोरेशन ने ऊर्जा संरक्षण की दिशा में चल रहे कार्यो को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से कम ऊर्जा खपत वाले एलईडी बल्ब और पंखों की बिक्री की कवायद शुरू की है। चीफ इंजीनियर वाराणसी अश्वनी कुमार ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण एवं जनता को सुविधा देने के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर इनर्जी एफिशियन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईएएसएल) की ओर से नौ वाट के एक लाख व ख्0 वाट के क्0 हजार ट्यूबलाइट वितरित किये जायेंगे। वहीं एक हजार पंखे भी वितरित किये जायेंगे। एलईडी बल्ब की कीमत म्0 रुपये प्रति बल्ब, एलईडी ट्यूबलाइट की कीमत ख्फ्0 रुपये प्रति ट्यूबलाइट व पंखे की कीमत क्,क्भ्0 रुपये प्रति पंखा रखी गयी है। कम ऊर्जा खपत वाले ये उपकरण उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित सभी मंडलों में क्ब् अप्रैल से निधार्रित स्थानों से सुबह क्0 से शाम भ् बजे तक वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ सीएम योगी आदित्य नाथ लखनऊ में करेंगे।

यहां से मिलेंगे बल्ब

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द्र चैकाघाट

-नगरीय विद्युत वितरण मंडल-फ‌र्स्ट, सिगरा

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द्र भेलूपुर

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द डीपीएच, मंडुआडीह

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द कबीर नगर

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द दौलतपुर

-फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द मैदागिन

-नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-थर्ड, कज्जाकपुरा वाराणसी

- नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-सिक्स, पहडि़या वाराणसी

फ्फ्/क्क् केवी उपकेन्द, पन्नालाल पार्क