आई एक्सक्लूसिव का लोगो लगाएं

-विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए प्रांतीय रक्षक दल के 1780 जवान किए गए तैयार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधानसभा चुनावों को अच्छे और शांति के साथ पूरा कराने के लिए इस वक्त प्रशानिक महकमा तमाम रणनीति बना रहा है। फोर्स की भारी मौजूदगी के बाद भी कहीं से कोई कमी न रह जाये इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यही वजह है कि खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने और हर मोर्चे पर जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस और प्रशासन पहली बार प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की मदद लेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

नहीं होगी कहीं कोई कमी

दरअसल फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए पीआरडी के जवानों को इस बार चुनावों में लगाया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। जवान पुलिस के लिए ये खुफिया का भी काम करेंगे। डीजीपी ने सभी जिलाधिकारियों, एसएसपीज और एसपी को आदेश जारी किया है कि पीआरडी जवानों से चुनाव ड्यूटी ली जाए। साथ में उनकी जिलेवार सूची भी भेजी है। अधिकारियों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सीआरपीएफ, बीएसएफ, पीएसी, सिविल पुलिस के साथ होमगार्डो की ड्यूटी लगाई जाती है। चुनाव में जरूरत के मुताबिक कई स्थानों पर फोर्स की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे अव्यवस्था रहती है। इसलिए इस बार 1780 पीआरडी के जवानों को चुनावी ड्यूटी में लगाने की तैयारी की गई है।