-डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया जन शिकायत केंद्र का उद्घाटन

-एक साथ तीन लोग कर सकेंगे शिकायत, तीन श्रेणी में होगा निस्तारण

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पब्लिक को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे घर बैठे ही फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत का निस्तारण डीएम जल्द से जल्द करेंगे। यह बात डीएम विजय किरन आनंद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खुले जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक शिकायत कर सकते हैं। किसी शिकायत के लिए दलाल या बिचौलियों के चक्कर में पड़ने के बजाए सीधे कंपलेन करें। सभी शिकायतों का निस्तारण डीएम की देखरेख में होगा।

एक साथ तीन लोग कर सकेंगे शिकायत

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि किसी भी शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ई डिस्ट्रिक्ट सेल के फोन नंबर 0542-2508464 पर कॉल कर सकते हैं। सभी शिकायतें तीन श्रेणी ए, बी और सी में दर्ज की जाएंगी। मतलब इनका निस्तारण 24 घंटे, तीन दिन या फिर सात दिन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक साथ तीन लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर की जा सकती है।