-एक माह के अंदर आधार कार्ड को शत प्रतिशत लिंकअप कराने का आदेश

-डीएम बोले, पब्लिक को न हो परेशानी, घटतौली मिले तो करें कार्रवाई

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एलपीजी को लेकर अक्सर परेशान रहने वाली पब्लिक के लिए राहत भरी खबर हैं। अब उन्हें किसी समस्या को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी समस्या सुनने और उसके निस्तारण के लिए गैस एजेंसी पर एसडीएम और एसीएम रोस्टरवार बैठेंगे और जनसुनवाई करेंगे। डीएम ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि एलपीजी ग्राहकों के आधार कार्ड को एक माह के अंदर शत प्रतिशत लिंक कराएं। उन्होंने गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण करने के लिए मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जहां भी घटतौली और कालाबाजारी मिले, तुरंत कार्रवाई करें।

सीसीटीवी की निगाह में होगा पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी

कमिश्नरी सभागार में पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस और किरासिन एजेंसियों के मालिक/प्रबंधक व तेल कम्पनी के अधिकारी और एरिया मैनेजर के साथ संयुक्त बैठक कर रहे थे। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को भी रोस्टरवार जनसुनवाई का निर्देश दिया और कहा कि गरीब महिलाओं के एलपीजी गैस कनेक्शन में पारदर्शिता बरती जाए। डीएम ने सभी पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसी पर गुण्डागर्दी नहीं होने दी जाएगी। 20 मई को एजेंसियों पर जनसुनवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम आपूर्ति, प्रशासन समेत एसडीएम, डीएसओ आदि मौजूद रहे।