-काशी विद्यापीठ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में दु‌र्व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी

-डीन की तलाश में मोमबत्ती लेकर पहुंचे थे स्टूडेंट्स

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में दु‌र्व्यवस्था के विरोध में बुधवार को स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस में ताला चढ़ा दिया। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी व प्रदर्शन भी किया। इस बीच डीन प्रो। सत्या सिंह के पहुंचने पर छात्रों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान छात्रों से उनकी नोकझोंक भी हो गई। हालांकि समझाने-बुझाने के बाद छात्रों का आक्रोश शांत हो गया।

समय से न आने का आरोप

स्टूडेंट्स का आरोप है कि डीन समय से फैकल्टी में नहीं आती है। इसके चलते पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। वहीं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग में बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याएं भी बनी हुई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष अनूप सोनकर व महामंत्री समीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों का दल दोपहर में करीब ढाई बजे मोमबत्ती लेकर डीन की तलाश करने डिपार्टमेंट में पहुंचे। हालांकि कुछ ही देर में डीन पहुंच गई। उन्होंने छात्रों को सभी समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से छात्रसंघ के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता, पुस्तकालय मंत्री अंगद यादव, दीपक उपाध्याय, हिमांशु गिरि, श्याम गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।