-हरिश्चंद्र PG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग पर अड़े छात्र

VARANASI

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स आंदोलनरत हैं। इस क्रम में शनिवार को सुबह जहां स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट के पास धरना दिया, वहीं शाम चार बजे से वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए। छात्रों का कहना रहा कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करीब ब्0 दिन पहले ही कर दी थी। लेकिन अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गई। जबकि अन्य उच्च शैक्षिक संस्थानों में चुनाव भी करा लिए गए। स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन पर अधिसूचना जारी करने में हीलाहवाली करने का आरोप लगाया। कहा कि कॉलेज प्रशासन के रवैये से बाध्य हो कर सड़क पर उतरना पड़ा। इस बीच पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे माने नहीं। भूख हड़ताल में शामिल रहे लोगों में श्रीपति मिश्र, खुशबू सिंह, शुभम कुमार सेठ, अमित चौरसिया, प्रदीप सिंह, गिरधर सिंह, आनन्द यादव आदि स्टूडेंट्स रहे।