-पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान

-काशी विद्यापीठ और आराजी लाइन के बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे मतदाता

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अक्टूबर को काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। बुधवार की देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां सुबह आठ बजे से 260 मतदान केंद्रों पर बने 908 मतदेय स्थलों के लिए निकल गई। इस तरह दोनों ब्लॉकों में 2357 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गुरुवार को मतदाता बैलेट पेपर के जरिए करेंगे। एक नवंबर को मतों की गणना के बाद इनका रिजल्ट सामने आएगा।

212 केंद्रों पर रहेगा विशेष निगाह

काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक के संवेदन, अतिसंवेदनशील 212 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सात जोनल और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट दोनों ब्लॉक की कमान संभालेंगे। काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में बीडीसी के 417 पदों पर 2107 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के 16 पदों पर 250 यानी कुल 2357 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। प्रत्याशियों की तकदीर दोनों ब्लॉक के 6,14,295 मतदाता लिखेंगे। जिला निर्वाचन दफ्तर के अनुसार काशी विद्यापीठ ब्लॉक में 3,62,183 और आराजीलाइन ब्लॉक में 2,52,112 मतदाता हैं। काशी विद्यापीठ में बीडीसी के 236 पदों के लिए 1319 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से चार का निर्विरोध निर्वाचन पहले से हो चुका है। वहीं आराजीलाइन ब्लॉक में बीडीसी के 181 पदों के लिए 788 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए काशी विद्यापीठ ब्लॉक में नौ पदों के सापेक्ष 134 उम्मीदवार और आराजीलाइन ब्लॉक में जिला पंचायत के सात पदों के लिए 116 उम्मीदवार मैदान में हैं।