-विकास भवन में कमरा नं। 308 में है डीपीआरओ का ऑफिस

-छुट्टी के बाद भी ऑफिस पहुंचे नए DPRO

VARANASI

एक कुर्सी और दो अधिकारी। कौन बनेगा कुर्सी का असली हकदार? किसकी होगी जीत और किसे मिलेगी हार? ऐसे कई सवाल शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक विकास भवन के कर्मचारियों के बीच चर्चा में रहे। मगर शनिवार की सुबह छुट्टी होने के बावजूद उनके इस सवाल का उत्तर मिल गया। नए डीपीआरओ छुट्टी के बावजूद विकास भवन पहुंचे। कुर्सी पर बैठने के साथ कुछ फाइलों को देखा और चिरईगांव का निरीक्षण करने निकल पड़े। वहीं पुराने डीपीआरओ के न आने से माहौल शांत रहा। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि सोमवार को दोनों डीपीआरओ के आने की उम्मीद है, तब देखना होगा क्या होता है?

नेमप्लेट, बोर्ड तक हटा दिया

शनिवार की सुबह ऑफिस पहुंचे नये डीपीआरओ सभाजीत पांडेय ने पूर्व डीपीआरओ की नेमप्लेट के साथ बोर्ड भी हटवा दिया। नेमप्लेट न लगे होने से विकास भवन का कमरा नं। फ्08 सूना पड़ा है। बता दें कि पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर शासन ने तत्कालीन डीपीआरओ अरविंद कुमार सिंह को कुछ दिन पहले सस्पेंड कर दिया था। मामला शासन से होते हुए कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने अरविंद कुमार सिंह को राहत देते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी। उधर, तब तक शासन ने सभाजीत पांडेय के रूप में नए डीपीआरओ की तैनाती कर दी।