वाराणसी (ब्यूरो)कोर्ट की ओर से ज्ञानवापी में सर्वे का आदेश जारी होते ही एक वर्ग विशेष में खलबली मच गई थीसोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी शुरू हो गए थे। 6 मई को शुक्रवार होने के कारण जुमे की नमाज में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की गई थीशुक्रवार की तरह सोशल मीडिया पर सोमवार भी छाया रहादूसरे वर्ग के लोगों ने भी अपील जारी कीश्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को कतार इतनी लंबी होनी चाहिए कि देर रात तक दर्शन का सिलसिला चलता रहेइसका असर भी दिखाअन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को जबर्दस्त भीड़ रही.

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से 13 दिसंबर 2021 में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ थाइसके बाद पूरी दुनिया ने भव्य-नव्य विश्वनाथ धाम की तस्वीर देखकर भाव-विभोर हो गयाइसके बाद विश्वनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की रफ्तार दिन--दिन बढ़ती जा रही हैआए दिन सोशल मीडिया पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के हर हिस्से की मनभावन तस्वीर वायरल हो रही हैआम दर्शनार्थी ही नहीं, बल्कि वीआईपी भी विश्वनाथ की तस्वीर खूब शेयर कर रहे हैंयह सिलसिला लंबे समय से जारी है.

अब ज्ञानवापी की आई बारी

जिला न्यायालय ने श्रृंगार गौरी विवाद में ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के लिए टीम गठित की थी और छह मई से सर्वे शुरू करने का आदेश दिया थाइस फैसले से मुस्लिम पक्ष सहमत नहीं हुआयह खबर जैसे ही मीडिया में आईइसके बाद ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट और ब्यू देने का सिलसिला शुरू हो गया हैछह मई शुक्रवार के बाद 9 मई सोमवार की बारी आई तो सोशल मीडिया पर रविवार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर दर्शन की अपील शुरू हो गई है

इस तरह के कमेंट हो रहे थे शेयर

- अब हम लोगों की बारी आई हैहमें भी अपनी ताकत दिखने पड़ेगीसोमवार बाबा का दिन हैइतनी लोग दर्शन करने के लिए पहुंच जाए कि लंबी ही खत्म न हो.

-वीडियोग्राफी का विरोध करने वालों को अपनी ताकत दिखाने का वक्त आ गया हैसोमवार को दिन बाबा का होता है, काशी में जितने भी बाबा के भक्त हैं, वह मंदिर जरूर पहुंचे.

-काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ शांतिपूर्ण तरीके से लाइन लगाकर दर्शन कर रही हैविरोध करने वालों देख लो हम शिवभक्तों की ताकत.

-अब देश में विरोधी को बताने का वक्त आ गया हैपहले शांतिपूर्ण तरीके से इन्हें जवाब देने की जरूरत हैइसके लिए सोमवार को दिन सबसे अच्छा है, अपनी भारी उपस्थिति से बताना होगा.