वाराणसी (ब्यूरो)सिटी में भीषण गर्मी का कहर जारी हैऐसे में बिजली भी नखरे दिखा रही हैपारा लगातार 43-44 डिग्री पर टिका हुआ है और ट्रिपिंग भी जारी है। 24 घंटे में औसतन 18 से 20 ट्रिपिंग हो रही हैदिन और रात में यह सिलसिला चलने से लोग परेशान हो गए हैंबिजली की आवाजाही के कारण ट्यूबवेल भी समय पर नहीं चल पा रहे हैं, जिस कारण पेयजल संकट भी खड़ा हो गया हैबिजली समस्या से जुड़ी करीब 600-700 कंप्लेन रोजाना काल सेंटर में आने का रिकार्ड बन चुका है

दिन चढऩे के साथ लू की लपटें काम पर जाने वाले लोगों की खून जला रही हैैंइधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी और उमस का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं हैलिहाजा, लोगबाग अपने सेहत का ख्याल रखेंआगामी दिनों में तापमान बढऩे और हीट वेव के रिटर्न से साफ मौसमी घटनाएं दिख रही हैैंवहीं, 21 से 22 मई के बाद ही हल्की बारिश बनारस के हिस्से आ सकती हैवहीं बिजली की लगातार भारी डिमांड की वजह से लगातार अघोषित कटौती हो रही हैबार-बार हुकुलगंज, पांडेयपुर, चेतगंज, सोयेपुर, शक्तिपीठ में सबसे ज्यादा कटौती हो रही हैइन इलाकों में पूरी रात 12 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कटौती रहीइसके अलावा कबीरचौरा, गुरुधाम, लहुराबीर, पहडिय़ा, शिवपुर इलाके में भी पावर कट की शिकायतें आ रही हैैं

हीट वेव का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक बताते हैैं कि बंगाल और केरल में मानसून दस्तक दे चुका हैजून के पहले हफ्ते में मानसून यूपी में दस्तक दे सकता हैलेकिन इससे पहले यूपी वालों को भीषण गर्मी की असहनीय पीड़ा को सहने के लिए भी तैयार रहना होगामौसम विभाग ने आज से ही लू और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया हैमौसम में फिलहाल 21 से 22 मई के बाद ही थोड़े समय के लिए कुछ राहत जरूर मिल सकती है.

पारा 45 को लांघने को बेकरार

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में जो मानसूनी दशाएं चल रही हैैंइस लिहाजा से शहर का पारा एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की जुगत में जुटा हुआ हैैगुरुवार को मैक्सिमम तापमान 40.0 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैवातावरण में नमी की मात्रा बढ़कर 34 फीसदी तक जा पहुंची है, जो आगामी दिनों मेें गिरेगाहवा 08 से 06 किमी की रफ्तार से शहर में बहती रही