वाराणसी (ब्यूरो)कैंट रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के तहत सभी प्लेटफार्म को स्वचालित सीढिय़ों और लिफ्ट से जोडऩे का कार्य होगाजिससे दिव्यांग यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगीरेलवे में अब नए स्टेंडर्ड के फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैंइसकी चौड़ाई 12 फीट होगीकाशी स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन स्कीम के तहत विकास कार्य प्रस्तावित हैमालवीय ब्रिज के समानांतर गंगा नदी में प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज का कार्य प्रारंभिक चरण में हैरेलवे स्टेशन पर हादसों के शिकार यात्रियों को आपात चिकित्सा मिलेगी

कार्य की गुणवत्ता परखी

उत्तर रेलवे के नवागत महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बुधवार को वाराणसी कैंट जंक्शन एवं काशी स्टेशन पर विकास कार्यों का जायजा लियानिर्माण कार्य में गुणवत्ता परखी और प्रगति की समीक्षा कीनमो घाट पर प्रस्तावित रेल कम रोड ब्रिज स्थल का निरीक्षण कियाइसके बाद वाराणसी जंक्शन पर उन्होंने न्यू पावर केबिन, यात्री आश्रय, निर्माणाधीन तीसरे फुट ओवरब्रिज, निर्माणाधीन टीटीई रेस्ट हाउस, यार्ड री-माडङ्क्षलग और स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया.

देखी यात्री सुविधाएं

महाप्रबंधक ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी अवलोकन किया एवं इनका आधुनिकीकरण करते हुए इनके उन्नयन की दिशा में चल रहे प्रयासों की समीक्षा कीइसके अतिरिक्त उन्होंने प्रस्तावित रोपवे स्थल पर पहुंचकर समस्त जानकारी प्राप्त की

अफसरों से ली जानकारी

उन्होंने मंडल के अधिकारियों, निर्माण विभाग एवं राइट््स के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कीपावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी लीइस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए, वहीं संरक्षा नियमों के पालन का निर्देश दियाइसके बाद वह वाराणसी से लखनऊ वाया सुल्तानपुर ङ्क्षवडो ट्रेङ्क्षलग करते हुए प्रस्थान कर गएकैंट और काशी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरएम एसके सपरा, एडीआरएम आरके चौधरी, कैंट निदेशक गौरव दीक्षित, निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों सहित तमाम लोग थे.

रेस्टोरेंट में रेल यात्रा का अहसास

कैंट स्टेशन समेत उत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर प्रस्तावित रेल कोच रेस्टोरेंट में रेल यात्रा का अहसास होगाअंदर चाय की आवाज और ट्रेन चलने की अनुभूति मिलेगीसेंट्रल रेलवे के भोपाल मंडल में इस तरह के डिजाइन के रेस्टोरेंट पहले से ही संचालित हैंमहाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि एनएफआर (गैर किराया राजस्व) नीतियों के तहत रेलवे की आय बढ़ाने को सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं.