वाराणसी (ब्यूरो)पिछले छह महीनों से जारी महंगाई की मार से बनारसियों ने थोड़ी राहत ली हैशनिवार को सरकार ने पेट्रोल में 9.50 और डीजल में 7 रुपये की कमी के बाद लोगों की आस बढ़ी हैशहर के व्यापारियों का कहना है कि बाजार के महंगाई का लेवल कम होने में अभी हफ्ता से 10 दिन का ज्यादा समय लगेगाइस महंगाई की मार के आगे ये राहत कितना लोगों को आराम और चैन देगी, इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की.

स्टूडेंटस खुश होकर हो रहे बमबम

पेट्रोल डीजल के दामों में कमी होने के बाद से बनारस के स्टूडेंटस के बीच काफी खुशी का माहौल हैस्टूडेंटस का कहना है कि पेट्रोल का दाम इतना ज्यादा हाई हो गया था कि हम लोगों को पूरे महीने बाइक के बैलेंस को मेंटेन करना काफी मुश्किल हो गया थासारी सेविंग खर्च हो जा रही थी.

सब्जियों के दाम में गिरावट

शनिवार की रात सरकार ने जैसे ही पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की वैसे ही सब्जी मंडी में उथल-पुथल मच गईरविवार की सुबह विद्यापीठ के सामने सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी गिर गएजिन व्यापारियों के पास पुराना माल बचा हुआ था उन व्यापारियों को आधे दाम पर अपनी सब्जियों को सेल करके निकलना पड़ा.

ट्रांसपोर्टेशन में भी गिरावट

एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल के हाई दामों से लोगों को भारी मात्रा में किराया की भरपाई करनी होती थी, वहीं अब आटो से लेकर रोडवेज बस और प्राइवेट बसों में भी रविवार को थोड़ा कम किराया यात्रियों से लेते हुए देखा गयाएक तरफ जहां शनिवार तक कैंट से लंका तक आटो किराया 30 रुपये होता था वहीं रविवार को आटो द्वारा 25 रुपये किया गया

रेस्टोरेंट से लेकर होटल तक में भी राहत

शहर के रेस्टोरेंट में भी रविवार से ही उथल पुथल देखने को मिल रही हैरेस्टोरेंट मालिकों का कहना था कि पेट्रोल डीजल के दामों में कमी होने की वजह से हम फौरिया तौर पर राहत नहीं दे पायेंगेअगर पेट्रोल डीजल के दामों में लम्बे समय तक ऐसी ही गिरावट रही और एलपीजी के दामों भी गिरावट होती है तो जाहिर तौर पर हम कस्टमर को राहत देंगे

बनारस में सब्जी के भाव प्रति किलो

आलू-20 रुपये

परवल-30 रुपये

प्याज-16 रुपये

कटहल-40 रुपये

टमाटर-50 रुपये

बोड़ा-30 रुपये

नींबू-5 प्रति पीस

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी होने की वजह से थोड़ा राहत होगीलेकिन, तत्काल राहत होने की कोई उम्मीद नहीं हैये राहत एक-दो सप्ताह के बाद देखने को मिलेगी.

हरीनंद पांडेय, मालिक, होटल रेडिएंट

किराना व्यापार में भी उथल-पुथल होगी, लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय से लग सकता हैजब तक पुराना स्टाक खत्म नहीं होगा तब तक दाम नहीं गिरेंगेनये स्टाक को नये दामों के साथ सेल किया जायेगा.

भगवान दास, किराना व्यापारी

हम लोगों को थोड़ी सी राहत हो गई हैआज ही मैंने 1000 रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवा लिया हैपता नहीं कब सरकार पेट्रोल के दामों में इजाफा कर दे.

आशुतोष पांडेय, स्टूडेंट्स