वाराणसी (ब्यूरो)वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए बनारस के लोगों को अब गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या विदेश नहीं जाना पड़ेगागंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ अब आप रोमांच का भी आनंद ले सकते हैंअस्सी घाट के अपोजिट साइट गंगा पार रेत पर शुरू वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स को गंगा में नया मैदान मिला हैस्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी काशी के घाट पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

अस्सी घाट के गंगा पार रेत पर वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स का पर्यटक और स्थानीय लोग खूब आनंद ले रहे हैंपर्यटक गंगा की लहरों से भी तेज रफ्तार से चलती हाई स्पीड स्कूटर बोट व हाई स्पीड बोट का लुत्फ ले रहे हैंआकाश में उड़ते पैरामोटर और बोट पैरासिलिंग से घाटों और गंगा का नजारा अद्भुत दिखता हैबनाना राइड जो पानी में तेज रफ्तार से चलते-चलते गोते भी लगवा देता हैंजेट स्की, बम्पी राइड के अलावा डेजर्ट राइड जैसे कई स्पोट्र्स के साधन हैं, जिससे स्पोट्र्स एडवेंचर करने वाले भी काफी रोमांचित हो रहे हैंवाटर एडवेंचर से पर्यटकों में काफी उत्साह हैगंगा पार रेत पर सुबह छह से नौ और शाम 4 से साढ़े छह बजे तक वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स रोमांच का आनंद लिया जा सकता है

वाटर स्पोट्र्स एडवेंचर की रेट लिस्ट

300 रुपये में स्पीड बोट

350 रुपये में बनाना राइड

300 रुपये डेजर्ट राइड

500 रुपये में जेट स्की

500 रुपये में फ्लोटिंग टेंट

400 रुपये में बम्पी राइड

2500 पैरोमोटर

2500 डालफिन ट्रिप

1200 बोट पैरासिलिंग

काशी धर्म और संस्कृति की नगरी मानी जाती है, जिसके कारण यहां धार्मिक पर्यटन की अधिकता हैसात समुंदर पार से हजारों विदेशी नागरिक भी यहां की संस्कृति और अध्यात्म को जानने आते हैं, ऐसे में धर्म और संस्कृति के साथ-साथ गंगा की लहरों से वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स रोमांच कराने की कोशिश कर रहा हैगंगा के लहरों के साथ अठखेलियां बनारस में आने वाले पर्यटकों के लिए नया एहसास है.

सुनील शर्मा, संचालक, वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स