वाराणसी (ब्यूरो)काशी विश्वनाथ धाम के बाद टेंट सिटी, बैलून फेस्टिवल, गंगा विलास क्रूज के चलते बनारस में टूरिस्टों की संख्या एक बार फिर पिक पर हैहर दिन जयपुर, आगरा, उदयपुर से अधिक टूरिस्ट काशी आ रहे हैंइसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी पर्यटन स्थलों को रिंग रोड से जोडऩे की तैयारी शुरू कर दी हैइसके लिए कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी से शहर के कुछ प्रमुख इलाकों का सर्वे करायाइसके बाद कई ड्राइंग तैयार कराई गईकाफी मंथन के बाद प्रमुख मार्गों को रिंग रोड से जोडऩे के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें सारनाथ, बीएचयू, रामनगर किला, टेंट सिटी, नमो घाट, काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्गों को प्रमुखता दी गई है.

टूरिस्टों के लिए छह एलिवेटेड रोड

बदलते बनारस में टूरिस्टों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने की कवायद शुरू हो गई हैंहालांकि शहर में जाम सबसे प्रमुख समस्या है, जिसके चलते आए दिन आम पब्लिक के साथ ही पर्यटकों को परेशानी होती हैसाथ ही स्मार्ट सिटी बनारस की छवि भी खराब होती हैभविष्य में बनारस को लेकर पर्यटकों के मन-मस्ष्तिक में अच्छी की तस्वीर कैद हो, इसकी कवायद शुरू कर दी गई हैटूरिस्ट को जाम से बचाने के लिए लहरतारा से मोहनसराय रिंग रोड तक तीन जगहों पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगीइसी तरह सारनाथ डायस से रिंग रोड के बीच में रेलवे लाइन ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई हैसाथ ही भिखारीपुर तिराहा से बीएचयू वाया सुंदरपुर तक भी एलिवेटेड रोड बनाने प्रस्ताव है

सड़कों एवं चौराहों का चौड़ीकरण

शहर में मिंट हाउस से लेकर कक्कड़ पेट्रोल पंप तक, ताज होटल से नदेसर तक सड़क चौड़ी होगी व मरी माई तिहारे और उसके पास स्थित मंदिर की परिस्थापना की जाएगीचौकाघाट से नमो घाट तक, बीएचयू से रविदास घाट मार्ग तक, मकबूल आलम रोड, संत अतुलानंद से भोजूबीर तिराहा, भोजबूबीर तिराहे से बड़ा लालपुर मार्ग तक सड़क चौड़ी की जाएगीइसके साथ ही वरुणा पुल से नदेसर, नदेसर से अंधरापुल, अंधरा पुल से लहुराबीर, लहुराबीर से मैदागिन, पुलिस लाइन से आशापुर, लहुराबीर से चेतगंज, चेतगंज से गिरजाघर, तेलियाबाग से सिगरा, सिगरा से महमूरगंज, रथयात्रा से मंडुवाडीह, रथयात्राा से बीएचयू मार्ग, मंडुवाडीह से बीएचयू मार्ग तक सड़क चौड़ी की जाएगी

लहरतारा से दुर्गाकुंड तक सिक्सेलन

बनारस के आउटर में ही नहीं, बल्कि शहर के अंदर भी अब लोगों को जाम नहीं मिलेगाकैंट से बीएचयू तक पहुंचने में मात्र 15 मिनट ही लगेगाबीएचयू से दुर्गाकुंड तक भी जाम नहीं लगेगालहरतारा से दुर्गाकुंड वाया बीएचयू तक सड़क सिक्सलेन का काम शुरू हो गया हैजी-20 सम्मेलन से पहले इसे पूरा करने का टारगेट हैसिक्सलेन होने के बाद संकट मोचन और दुर्गा मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी

टूरिस्टों की सुविधा के लिए सभी पर्यटन स्थलों को रिंग रोड से जोडऩे की तैयारी हैसेतू निगम और पीडब्ल्यूडी के सर्वे के बाद कई प्रमुख मार्गों पर एलिवेटेड रोड प्रपोज्ड हैंशासन से मंजूरी मिलने के बाद इस बार काम शुरू होगा.

- कौशलराज शर्मा, कमिश्नर