- 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, प्रचार वैन को किया रवाना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में हुआ। पार्क में आयोजित गोष्ठी में लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ जागरूक किया गया।

करेगी लोगों को अवेयर

इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम और एसपी ट्रैफिक आरबी चौरसिया ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोष्ठी में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने की स्थिति में होती है। बहुत ऐसे लोग है जो यातायात नियमों का पालन करना चाहते हैं मगर उनकों जानकारी नहीं है। आरटीओ आरपी द्विवेदी ने कहा कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। एसपी ट्रैफिक आरबी चौरसिया ने कहा कि जीवन बहुमूल्य है। उसे सुरक्षित रखें। बाइक चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने कहा कि बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सप्ताह भर नहीं, बल्कि हमेशा किया जाएगा। गोष्ठी में लोकनिर्माण, नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रजापिता ब्रह्ममाकुमारी विश्वविद्यालय के लोगों ने सहयोग किया। एआरटीओ राजीव कुमार ने बताया कि नौ से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। गोष्ठी का संचालन एआरटीओ अनिल मिश्रा ने किया।