-मलदहिया, रथयात्रा, पुलिस लाइन व गिरजाघर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल हुआ शुरू

-ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, जेब्रा लाइन से पहले न रुकने वाली गाडि़यों का कर रही चालान

VARANASI

अगर आप चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के हाथ देने के बाद भी रुकने के आदि नहीं हैं तो प्लीज आप अपनी इस आदत को बदल डालिये क्योंकि अब अगर आप नहीं सुधरे तो आपकी जेब हल्की होनी तय है। क्योंकि सिटी के 15 चौराहों पर नये सिरे से जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है, वहीं चार चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल भी शुरू हो गया है। अब यहां गाडि़यों के ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर उनका चालान किया जा रहा है। इस बार न सिर्फ ट्रैफिक सिग्नल के आधार पर ट्रैफिक का संचालन किया जा रहा है बल्कि जेब्रा लाइन क्रॉस करते ही ऐसा करने वाले वाहनों का भी चालान किया जा रहा है।

SSP हुए हैं सख्त

एसएसपी नितिन तिवारी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह पहल शुरू की है। एसपी ट्रैफिक राम भवन चौरसिया का कहना है कि अभी चार चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल ठीक हुए हैं। इनमें रथयात्रा, मलदहिया, गिरजाघर और पुलिस लाइन हैं। इन चौराहों पर सिग्नल के हिसाब से ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है। इसके अलावा 15 चौराहों पर जेब्रा लाइन भी बनवाई जा चुकी है। अब इस लाइन से पहले ही ट्रैफिक को रेड लाइट पर रुकना होगा। न रुकने वाली गाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इन चौराहों पर बनी जेब्रा लाइन

- कचहरी गोलघर चौराहा

- पुलिस लाइन चौराहा

- इंग्लिशिया लाइन

- चौकाघाट चौराहा

- मलदहिया चौराहा

- लोहामण्डी चौराहा

- तेलियाबाग चौराहा

- लहुराबीर चौराहा

- बेनियाबाग

- मैदागिन चौराहा

- रथयात्रा चौराहा

- आईपी विजया चौराहा

- साजन तिराहा

- सिगरा चौराहा

- भेलूपुर तिराहा

अभी और लगेंगी lights

- दस और चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें होंगी शुरू।

- इनमें अंधरापुल, तेलियाबाग, लहुराबीर, कचहरी, भेलूपुर, गोदौलिया मैदागिन आदि चौराहे शामिल हैं।

- प्राइवेट संस्थाएं इनको करेंगी मैनेज

- निगम संग ट्रैफिक पुलिस पूरा करेगी काम

नियम है पहले रुकना

-जेब्रा लाइन मेट्रो सिटीज में बनाई जाती हैं।

-यहां रेड सिग्नल होने पर लाइन से पहले गाडि़यों का रुकना जरूरी है।

-ट्रैफिक के रुकने पर इसी लाइन से पैदल रोड क्रॉस करने वाले पार होते हैं

-इसके पहले न रुकने वाली गाडि़यों का कटता है चालान।

ये पब्लिक के हित में किया गया प्रयास है और हम चाहेंगे कि पब्लिक इसमें पूरा सहयोग करे। इससे शहर के लोगों को भी अच्छा महसूस होगा जब वो चौराहों से गुजरेंगे।

राम भवन चौरसिया, एसपी ट्रैफिक

ये अच्छा एफर्ट है और पब्लिक को इसमें सपोर्ट करना चाहिए। इससे लोगों को ये एहसास होगा कि हम वाकई किसी बड़े शहर में रह रहे हैं।

मोहम्मद जहांगीर, शिवाला

अच्छी पहल है ट्रैफिक पुलिस का क्योंकि इससे चौराहों की सुंदरता भी बढ़ेगी और पब्लिक भी ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर होगी।

अजहर खान, भेलूपुर