वाराणसी (ब्यूरो)विंटर सीजन आते ही गल्र्स की लाइफस्टाइल चेंज होने लगती हैऐसे में उनके लिए स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है पर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैबस आपको अपने वार्डरोब में इन टे्रंडिंग कपड़ों को शामिल करना होगा, जोकि आपको विंटर में भी एक स्टाइलिश लुक देंगेतेज ठंड के चलते स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल टास्क हो सकता हैइस मुश्किल टास्क को इंटरेस्टिंग और स्टाइलिश बनाने के लिए लड़कियां अपने वार्डरोब में कुछ स्टाइलिश वियर शामिल कर सकती हैं.

मार्केट में छाया विंटर कलेक्शन

ज्योति फैशन शॉप की ओनर ज्योति कहती हैं कि इस बार मार्केट में विंटर का न्यू कलेक्शन आया है जोकि गल्र्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैज्यादा सर्दी के महीनों में अधिकतर लड़कियां अपने लुक और कपड़ों को लेकर हमेशा चिंता में रहती हैंविंटर्स में ठंड के कारण स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल और ट्रिकी हो सकता है, पर हर बार बदलते फैशन और ट्रेंड के चलते मार्केट में नई-नई स्टाइल के कपड़े नजर आने लगते हैंइनमें से कुछ कपड़े आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिएयह सिंपल, कंफर्टेबल होने के साथ आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.

स्टॉकिंग और ब्लैक फर कैप

सर्दियों के मौसम में किसी भी स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आपके वार्डरोब में स्टॉकिंग्स होना बहुत जरूरी हैआजकल शॉर्ट ड्रेस के नीचे स्किन कलर की स्टॉकिंग काफी ट्रेंड कर रही हैंवॉर्म स्टॉकिंग आपको ठंड से प्रोटेक्ट करने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश लुक देती हैंसाथ ही सर्दियों में ब्लैक फर कैप काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगता हैलॉन्ग कोट या टर्टल नेक स्वेटर के साथ ब्लैक फर कैप आपकी ओवरऑल लुक को काफी अट्रैक्टिव बना सकता हैइसलिए आप इसे भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैैं.

हुडेड जैकेट

आजकल हुडेड जैकेट कपड़ों का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा हैऐसे में इस विंटर सीजन में हुडेड जैकेट लड़के और लड़कियों को सिंपल और स्टाइलिश लुक दे सकती हैंयह हुडी काफी कंफर्टेबल और वॉर्म होती है.

टर्टल नेक स्वेटर

अपने लुक को रॉयल और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ बोल्ड कलर्स में टर्टल नेक स्वेटर वॉडरोब में जरूर शामिल करेंसर्दी के मौसम में टर्टल नेक स्वेटर ठंड से बचाने के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैंइसलिए ये आपके वार्डरोब में जरूर शामिल होने चाहिए.

मफलर देगा क्लासी लुक

लड़कों के साथ ही गल्र्स की भी पहली पसंद मफलर बन गया हैयह ठंड से तो बचाएगा ही, साथ ही आपको एक क्लासी लुक भी देगामफलर का फैशन कभी आउट नहीं होता है, इसीलिए वार्डरोब में मफलर को जरूर ऐड करें.