वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में गर्मी हर रोज अपना तेवर दिखा रहा है। आसमान से निकलती आग रूपी धूप से हर कोई जल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। इतनी विकराल गर्मी और रोजमर्रा की जिंदगी में इसके कारण हो रही परेशानियों और ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मीम्स के जरिए शेयर कर रहे हैं। इन मीम्स को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस कदर गर्मी से परेशान हंै। चलिए आपको कुछ मीम्स पढ़ाते हैं, जो बताएंगे कि गर्मी किस तरह से लोगों को सता रही और वे लोग इससे बचने के लिए क्या-क्या उपाय सुझा रहे हैं।

इस तरह के शेयर कर रहे मीम्स

-कहा था ना मजा आएगा--वेब सीरीज के इस फेमस डॉयलॉग के जरिए जोक बना रहे हैं।

-समंदर को यूं ही सिमट कर दरिया नहीं होने देंगेलगाएंगे क्रम लपेटेंगे गमछा, लेकिन खुद का करिया नहीं होने देंगे।

-सुन रहा है ना तूभून रहा हूं मैं

-एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि अब मुझे पता चला कि भुट्टे को आग में भूनते हुए कैसा लगता है।

-अन्य यूजर ने लिखा हे हुनमान जी इनको फिर से लील जाइए, नहीं तो ये हम लोगों को जिंदा ही भूज देंगे।

-एक और यूजर ने पोस्ट शेयर किया कि बहन जी आप पापड़ अंदर ही सुखा लें, फिर मत कहना मैंने भून डाले।

-एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर कॉर्टून बना पोस्ट किया, जिस पर लिखा गया कि एक बर्न केस है ये गलती से टंकी के पानी से नहा लिया।

वहीं एक और यूजर ने पोस्ट किया कि हे हनुमान जी एक बार फिर निगल जाइए इन्हें।

पावर सप्लाई को लेकर भी चर्चा

फेसबुक, वाट्सएप व ट्विटर पर लोग आपस में पॉवर सप्लाई को ले कर चर्चा करते रहे, आपस में पूछते रहे कि सप्लाई कब तक आएगी। वहीं किसी ने पोस्ट किया कि पॉवर सप्लाई नहीं हो रही है और अब तूफान भी शुरू हो गया है। जिस पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि पता करो कब तक आएगी लाइट, वहीं तंज कसते हुए किसी ने कहा कि यही है बनारस स्मार्ट सिटी का हाल। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी स्थिति है तो अन्य का क्या होगा।

ग्रामीण भी हुए परेशान

पॉवर सप्लाई बाधित होने की समस्या किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं रही। शहर से ले कर देहात तक लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर पोस्ट, कमेंट कर निकाला। शहर के गली-मोहल्लों से ले कर गांव तक लोगों ने अपने वाट्सएप ग्रुप बना लिए हैैं। जिन पर समस्या होने पर मैसेज सर्कुलेट कर दिया जाता है। पॉवर सप्लाई न आने तक लोग ग्रुप्स और पोस्ट पर अपनी भड़ास निकालते रहे।

फेसबुक

फेसबुक पर किसी ने पोस्ट किया अस्सी क्षेत्र में आधी रात में पावर कट है।

इस के जवाब में अनूप कुमार नाम के अकाउंट से कमेंट किया गया, अरे कब तक आएगी ये बता दो कोई।

सोनाली तिवारी नाम के यूजर ने कमेंट किया- गर्मी में नरक कर रखा है, शाम से गायब।

अशुतोष नाम के यूजर ने कमेंट किया-सही बात है, कोई उपाय हो तो बताओ।

राहुल नाम के अकाउंट से कमेंट किया- स्मार्ट सिटी है ये।

आलोक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- ये है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के लाइट का हाल