-हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 21 दिसंबर से

-डिस्ट्रिक्ट के अधिकतर स्कूल्स में कोर्स है अधूरा, डीआईओएस ने दिया प्रिंसिपल्स को दिया कोर्स पूरा कराने का निर्देश

VARANASI

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम का डेट डिक्लेयर होते ही स्टूडेंट्स सहित टीचर्स में हलचल तेज हो गई है। अधिकतर स्कूल्स में स्टूडेंट्स का कोर्स अधूरा पड़ा हुआ है। एक माह के अंदर सभी स्कूलों में कोर्स पूरा कराने को लेकर डीआईओएस ने फरमान जारी कर दिया है। डीआईओएस ने शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्यो को भी क्लास लेने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जिन स्कूल्स में तय दिन के अंदर कोर्स पूरा नहीं होगा तो उन स्कूल्स पर कार्रवाई भी की जाएगी। वाराणसी मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रथम चरण में ख्क् दिसंबर से चार जनवरी तक होगी।

नहीं जारी हो सकी परीक्षकों की लिस्ट

परीक्षकों के लिए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से ऑनलाइन डेटा करीब दो माह पहले ही मंगा लिए गए थे। बावजूद बोर्ड ने अब तक परीक्षकों की लिस्ट नहीं जारी की है। बोर्ड ऑफिस की माने तो परीक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही जारी कर दी जाएगी ताकि निर्धारित डेट चार जनवरी तक सभी विद्यालयों में प्रैक्टिकल एग्जाम संपन्न कराई जा सके।

शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्यो को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्कूल में कोर्स पूरा कराएं।

अवध किशोर सिंह

डीआईओएस