-यूपी बोर्ड एग्जाम में मोबाइल ऐप के जरिए पता चलेगी परीक्षार्थियों की उपस्थिती

-बोर्ड हेडक्वार्टर से होगी मॉनिटरिंग, केंद्राध्यक्षों को दी जा रही ट्रेनिंग

VARANASI

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में परीक्षार्थियों की उपस्थिति मोबाइल पर दर्ज होगी। जिसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सीधे बोर्ड हेडक्वार्टर से की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने एक नया 'मोबाइल ऐप' लांच किया है। एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से एक क्लिक करते ही परीक्षार्थियों की हाजिरी बोर्ड हेडक्वार्टर पहुंच जाएंगी। यह जानकारी एडीआईओएस प्रभु राम चौहान व अनिल कुमार ने बुधवार को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में केंद्राध्यक्षों के लिए आयोजित ट्रेनिंग वर्कशॉप के दौरान दीं। लखनऊ से ट्रेनिंग लेकर लौटे एडीआईओएस प्रभु राम चौहान व अनिल कुमार ने केंद्राध्यक्षों को 'मोबाइल ऐप' के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ऐप में जीपीएस सिस्टम भी लगा रहेगा। ऐसे में हेडक्वार्टर को सेंटर्स की लोकेशन की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

बोर्ड ने केंद्राध्यक्षों के सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ऑनलाइन हाजिरी भेजने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर केंद्राध्यक्ष 0भ्ख्ख् ब्090भ्00 पर संपर्क कर सकते हैं। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए जनपद में क्ब्क् केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैदियों के लिए एक सेंटर जेल में बनाया गया है। बावजूद बोर्ड ने केंदाध्यक्षों को वितरित करने के लिए सिर्फ क्ख्ख् सिम ही अवेलेबल कराये हैं। डीआईओएस अवध किशोर ने कहा कि बहुत जल्द और सीम अवेलेबल करा दिये जाएंगे।