- बोर्ड कापियों को जांचने के लिए गणित, विज्ञान के नहीं मिल रहे शिक्षक - अब तक 60 हजार कापियों की हो चुकी है जांच

- मूल्यांकन का कार्य चलेगा 15 दिन लगातार

CHANDAULI: बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य रविवार को भी किया गया। इस दौरान गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की कापियां जांचने के लिए शिक्षकों का टोटा रहा। हालांकि मूल्यांकन कार्य को सुचारु रुप से कराने के लिए लगभग म्0 परीक्षकों की तैनाती कर दी गई। रविवार को शाम तक लगभग क्भ् हजार कापियों की जांच हुई। वहीं अब तक म्0 हजार कापियां जांची जा चुकी हैं।

ब्भ् कापियां दी गयी जांचने को

इंटरमीडिएट परीक्षा की लगभग तीन लाख कापियां स्थानीय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बने मूल्यांकन केंद्र में जंचने के लिए आई हैं। पहले दिन तो मूल्यांकन कार्य जैसे तैसे हुआ पर दूसरे दिन परीक्षकों ने कहासुनी कर बवाल खड़ा कर दिया था। हालांकि तीसरे दिन स्थिति में सुधार हुआ और मूल्यांकन कार्य ने तेजी पकड़ी। पर रविवार को अंग्रेजी, ¨हदी, गणित, जीव विज्ञान आदि विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए परीक्षकों की काफी कमी रही। इन विषयों में परीक्षकों की कमी देखते हुए म्0 नए परीक्षकों की तैनाती कर दी गई और उनसे कापियों का मूल्यांकन कार्य कराया गया। मूल्यांकन का कार्य गुणवत्ता युक्त हो इसे देखते हुए मूल्यांकन केंद्र प्रभारी ने ब्भ् कापियों से ज्यादा किसी को नहीं दी। वहीं शांतिपूर्वक ढंग से मूल्यांकन का कार्य चला। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डॉ। रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि रविवार को कुल क्भ् हजार कापियां जांची गई वहीं अब तक म्0 हजार से अधिक कापियां जांची जा चुकी है। मूल्यांकन का कार्य लगातार क्भ् दिन चलेगा।