वाराणसी (ब्यूरो) जौनपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा में जौनपुर के मेधावियों ने परचम लहराया है। दो दशक बाद लगातार दूसरे साल प्रदेश की टाप-१० सूची में यहां के सात छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। इनमें हाईस्कूल के दो व इंटरमीडिएट के पांच हैं। ६५५ विद्यालयों के हाईस्कूल के पंजीकृत ८४५७५ परीक्षार्थियों में से ७१२५७ सफल रहे तो इंटरमीडिएट में पंजीकृत ७७६७३ परीक्षार्थियों में ५९९५५ सफल रहे। बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में जिला प्रदेश की सूची में हाईस्कूल में ८८.६३ प्रतिशत के साथ ४५ वें व इंटरमीडिएट में ८०.७२ प्रतिशत के साथ ६२ वें स्थान पर है। जारी हुए परीक्षा परिणाम में प्रदेश के हाईस्कूल की टाप टेन सूची में जहां डाक्टर भीमराव इंटर कालेज यादवगंज सिकरारा के आदर्श यादव व महावीर यादव ने नौवां स्थान हासिल किया है वहीं इंटरमीडिएट में कुटीर इंटर कालेज चक्के की छात्रा सेजल गुप्ता ने प्रदेश की सूची में नौवें पायदान पर रहकर जनपद का नाम रोशन किया है।

डाक्टर भीमराव इंटर कालेज यादवनगर सिकरारा के आदर्श यादव व महावीर यादव ने ६०० में ५८२ अंक हासिल कर ९७ प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। वहीं इंटरमीडिएट के मेधावियों की सूची में कुटीर इंटर कालेज चक्के की छात्रा सेजल गुप्ता ने ५०० में ४८१ अंक हासिल कर ९६.२० प्रतिशत अंक के साथ सूबे की सूची में नौवां स्थान हासिल किया। वहीं सरस्वती इंटर कालेज ऊंचगांव की शिवांंगी पटेल, श्रीआरएलएसएसआइसी नकहरा खानदेव का छात्र देवांश उपाध्याय, हरिओम एसएस इंटर कालेज कीर्तापुर की शिप्रा पांडेय, स्वामी गुरुकुलानंद आइसी शिवरिहा कुश्मैल के उज्ज्वल यादव मेधावियों ने प्रदेश की सूची में दसवां स्थान हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है। इन मेधावियों ने ५०० में ४८० अंक के साथ ९६ प्रतिशत अंक हासिल किया है। प्रदेश सूची में सात बच्चों के शामिल होने पर जौनपुर का शिक्षा विभाग व विद्यालय परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है।

नकलविहीन परीक्षा का परिणाम है बेहतर अंक

प्रदेश सरकार का नकलविहीन परीक्षा कराना सराहनीय कदम है। इससे निश्चित रूप से प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी योग्यता साबित करने का मौका मिला है। सरकार की मंशा के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई गई परीक्षा का परिणाम है कि मेधावी छात्रों ने अपने मेधा का परचम लहराया है। गत वर्षों से बेहतर परीक्षा परिणाम का शिक्षकों व छात्रों की लगन व मेहनत का प्रतिफल है। छात्रों व अभिभावकों से अपील है कि विश्व पटल पर जौनपुर की जो शिक्षा रूपी आभा है उसमें अपनी मेहनत से और चमक लाएं। असफल होने वाले छात्र मायूस न हों, मेहनत करें, बेहतर परिणाम आएगा।

-अशोक कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक।